12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-जीवन हरियाली महज अभियान नहीं

कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में शनिवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने व तैयारी को लेकर बैठक अयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने की. इस बाबत प्रखंड प्रमुख ने बताया कि मानव शृंखला का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा उन्मूलन, मद्य निषेध समेत […]

कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में शनिवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने व तैयारी को लेकर बैठक अयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने की. इस बाबत प्रखंड प्रमुख ने बताया कि मानव शृंखला का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा उन्मूलन, मद्य निषेध समेत जल जीवन हरियाली अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अभियान को जन जन तक पहुंचाने को लेकर हम सबों को एक स्वर में इस कदम की न केवल सराहना वरण इस अभियान को कारगर बनाने को लेकर 19 जनवरी को आहूत मानव शृंखला में भाग लेकर उसे सफल बनाना है.
उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली महज अभियान ही नहीं है. यह अभियान आज की जरूरत है. क्योंकि जल स्तर दिन प्रतिदिन नीचे की ओर खिसकता जा रहा है. अगर हम सभी आज सजग नहीं हुए तो अन्य राज्यों की तरह हम सबों को भी पानी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा.
बीडीओ ने जागरूकता अभियान चलाने पर दिया जोर
बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों को मानव शृंखला में तैयार रोड मैप के अनुसार अधिक से अधिक संख्या पहुंचें, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये. वहीं उप प्रमुख विजय कुमार सिंह ने बताया कि मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, टोला सेवक, तालीमी मरकज, जीविका समेत आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सबों से अपील करते हुए कहा कि मानव शृंखला का सफलतापूर्वक संचालन हो, इसमें अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी.
बैठक में केआरपी उर्मिला कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मो मुश्ताक अली, उपेंद्र पासवान, राकेश विश्वास, मुखिया ललन ततमा, मो सफी अहमद, चंद्रानंद मंडल, जयकुमार मंडल पंचायत समिति सदस्य संपत पासवान, राकेश कुमार यादव, प्रमोदानंद झा, नागेश्वर पासवान, अमरनाथ झा, श्याम मंडल, विन्ध्येश्वरी प्रसाद सिंह शौचालय पर्यवेक्षक सुभाष गुप्ता प्रेरक अमरनाथ ठाकुर, विजय कुमार, बरुण कुमार, मोहन कुमार, अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, मंटू बेसरा, मो इन्जार, गोपाल कुमार समेत सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,शौचालय प्रेरक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें