िशनगंज : मासिक अपराध गोष्ठी के दरम्यान माननीय मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गयी.एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अन्य जिलों से भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिले में आ चुके हैं जिन्हे प्रॉपर ब्रीफिंग के बाद समुचित स्थलों पर तैनात किया जायेगा.सभी होटल धर्मशाला लॉज वाहनों की चेकिंग करवाई जा रही है. भारी मात्रा में निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
थानाध्यक्ष स्कूल जाकर बच्चों को करें जागरूक : एसपी
िशनगंज : मासिक अपराध गोष्ठी के दरम्यान माननीय मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गयी.एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अन्य जिलों से भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिले में आ चुके हैं जिन्हे प्रॉपर ब्रीफिंग के बाद समुचित स्थलों पर तैनात किया जायेगा.सभी होटल धर्मशाला लॉज वाहनों […]
दिसंबर महीने में कुल 152 कांड रिपोर्ट हुए थे जिसकी तुलना में कुल 192 कांडों का निष्पादन किया गया है.त्वरित और बेहतर निष्पादन करवाने के लिए थानाध्यक्ष किशनगंज, दिघलबैंक, बहादुरगंज और गलगलिया को एक-एक सुषेवांक जल्द ही देने की घोषणा. शराबबंदी में अबतक किशनगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया गया. लोगों में और प्रभावित क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है जिससे की आम लोग जागरूक हो सकें, अपने आस-पड़ोस हो रहे घटनाओं की सुचना ससमय दे सकें.
रविवार से इसकी शुरुआत कोचाधामन के आदिवासी और महादलित टोलों में की जाएगी. सभी थानाध्यक्ष सप्ताह में एक बार अपने नजदीकी स्कूल में भी जायेंगे और बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर विमर्श कर उन्हें शराबबंदी तथा सड़क-सुरक्षा के नियमों की विधिवत जानकारी देंगे.
बच्चों और आम नागरिकों में पुलिस की अच्छी छवि बने, इसका भी प्रयास किया जा रहा है. सभी अंचल मुख्यालयों में प्रति तीन महीने में मेडिकल कैंप लगाया जायेगा जिसमें पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी.
उन्हें अपने हेल्थ के प्रति जागरूक भी किया जायेगा ताकि खुद स्वस्थ्य रह कर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर सकेंगे. सभी थाना से उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गयी है जिन्हें विभिन्न अवसरों पर यथोचित पुरस्कार से सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जायेगा. दिसंबर महीने कुल 66 पुलिसकर्मियों को कुल 88500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. किशनगंज पुलिस द्वारा लॉटरी, गेसिंग, जुआ, ड्रग्स के कारोबार पर लगातार कर्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement