सहरसा : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जिले के कहरा प्रखंड के दिवारी पंचायत अंतर्गत विषहरी स्थान पहुंचे. जहां जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया.
Advertisement
15 मिनट विलंब से पहुंचे सीएम, विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया निरीक्षण
सहरसा : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जिले के कहरा प्रखंड के दिवारी पंचायत अंतर्गत विषहरी स्थान पहुंचे. जहां जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से किए […]
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया. मुख्यमंत्री निर्धारित समय दो बजकर 45 मिनट से मात्र 15 मिनट विलंब से पहुंचे. हेलीपैड पर सांसद दिनेश चन्द्र यादव सहित जिले के बड़े अधिकारियों ने स्वागत किया.
हेलीपैड से पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होते उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा तैयार किए गए हैचरी एवं चौर का निरीक्षण किया. जिसके बाद बिषहरी मंदिर परिषद स्थित मुख्य गेट पर फीता काटकर उद्घाटन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के स्टॉल पहुंच जायजा लिया एवं दिशा निर्देश दिया.
सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग स्टॉल: अवलोकन के क्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री कुमार सामाजिक विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुआयना किया. जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को कंबल एवं ट्राय साइकिल दिया. जानकारी देते सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को पांच ट्राय साइकिल एवं कंबल दिया.
वही बाल संरक्षण विभाग के स्टॉल पर परवरिश योजना के तहत चयनित तीन अनाथ एवं दो एचआईवी पीड़ित माता-पिता के बच्चों को योजना का लाभ दिया गया. साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना के तहत तीन लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दो लाभार्थी को उनका लाभ मुख्यमंत्री द्वारा सौंपा गया.
डीआरसीसी स्टॉल: मुख्यमंत्री ने जिला निबंधन कार्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया एवं सात निश्चय योजना द्वारा युवाओं को दिए जाने वाले योजनाओं के लाभ की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पांच छात्र को क्रेडिट कार्ड एवं सात छात्रों को केवाईपी सर्टिफिकेट दिया.
मत्स्य एवं परिवहन विभाग स्टॉल
अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री मत्स्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने एक तालाब निर्माण के लाभुकों सहित तीन मोपेड एवं दो चार चक्का वाहन लाभुकों को गाड़ी का चाबी सौंपा. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर 21 लाभुकों को ओटो रिक्शा की चाबी सौंपी.
राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन
अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिषहरी स्थान स्थित नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस भवन में मनरेगा के तहत पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों का निर्धारण किया जाएगा. संबंधित पीओ ग्रामीणों के समक्ष मनरेगा के कार्यों को निर्धारित करेंगे.
प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को सराहा
स्वच्छता समिति द्वारा बनाए गए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट स्टॉल का मुख्यमंत्री ने गहन अवलोकन किया. स्टॉल के माध्यम से जल जीवन हरियाली एवं प्लास्टिक कचरे के विभिन्न उपयोग को दर्शाया गया था. जहां प्लास्टिक के बोतलों को गमले का रूप दिया गया था. वही पुराने टायर से सुंदर वाटिका तैयार की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement