बनियापुर/मढ़ौरा : बनियापुर के डाकबंगला परिसर में जदयू प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर छह जनवरी को आयोजित विधानसभा स्तरीय सांगठनिक सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक रात-दिन लगे हुए है. शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मुख्यालय स्थित ओझा ब्रदर्स परिसर में पार्टी के वरीय नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की गयी.
Advertisement
जदयू सांगठनिक सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
बनियापुर/मढ़ौरा : बनियापुर के डाकबंगला परिसर में जदयू प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर छह जनवरी को आयोजित विधानसभा स्तरीय सांगठनिक सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक रात-दिन लगे हुए है. शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मुख्यालय स्थित ओझा ब्रदर्स परिसर में पार्टी के वरीय नेताओं […]
जदयू राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि बूथ स्तरीय सचिव और अध्यक्ष को जदयू पहचान पत्र के बारे में जानकारी दी गयी व पार्टी से जुड़े लोगों को सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए प्रेरित किया गया. बनियापुर विधानसभा प्रभारी सैयद नजमुल होदा ने बताया की सम्मेलन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष शिव नारायण सिंह पटेल ने की.
मौके पर पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह पप्पू, बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, नीरज सिंह, मदन सिंह, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे. मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार जदयू द्वारा मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र का सबल बूथ अभियान के तहत 11 जनवरी को सभी बूथ अध्यक्षों व बूथ सचिवों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित की जायेगी.
मढ़ौरा के चीनी मिल के मैदान में आयोजित होने वाले इस संयुक्त सम्मेलन का स्थल निरीक्षण करते हुए जदयू अध्यक्ष ने बताया कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ अध्यक्षों और बूथ सचिवों को संबोधित करने के लिए क्षेत्रीय संगठन प्रभारी मंजीत सिंह व प्रदेश संगठन सचिव सह जिला संगठन प्रभारी अरविंद कुमार राय आदि मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement