7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा के चार विद्यालय के प्राचार्य, अध्यक्ष व संयोजिका पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी

चंदवा : प्रखंड में मध्याह्न भोजन योजना में हुए घोटाले की जांच के बाद स्थानीय थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. उपायुक्त लातेहार व जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार के पत्रांक के आलोक में बीइइओ जवाहर प्रसाद ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रखंड के उमवि जमीरा, […]

चंदवा : प्रखंड में मध्याह्न भोजन योजना में हुए घोटाले की जांच के बाद स्थानीय थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. उपायुक्त लातेहार व जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार के पत्रांक के आलोक में बीइइओ जवाहर प्रसाद ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रखंड के उमवि जमीरा, प्रावि एटे, उमवि नगर व उमवि बनहरदी में मध्याह्न भोजन योजना में वर्ष 2016 से 2019 के बीच बड़ी अनियमितता की गयी है.

जांच कमेटी का प्रासंगिक आदेश पत्र भी संलग्न किया गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त चार विद्यालय के सचिव (प्राचार्य), अध्यक्ष व संयोजिका (माता समिति) की संलिप्तता पायी गयी है. चंदवा थाना कांड संख्या 03/20 दिनांक तीन जनवरी 2020 को धारा 409, 420,120 (बी)/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने उक्त मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उपायुक्त के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गयी थी. इनमें स्थानीय बीडीओ अरविंद कुमार, बीइइओ जवाहर प्रसाद, डीआरडीए के गोविंद रत्नाकर व पंचायती राज के अवधेश सिंह शामिल थे. जांच के बाद 47 लाख 51 हजार 748 रुपये गबन का मामला सामने आया. उमवि नगर ने तीन लाख 90 हजार रुपये वापस किये थे. इसके बाद कुल 43 लाख 61 हजार 748 रुपये की राशि की हेराफेरी की बात टीम ने बतायी थी.
इन पर दर्ज किया गया मामला
मामले में उमवि जमीरा के सचिव (तत्कालीन प्राचार्य) सुखदेव राम, अध्यक्ष सुरेश यादव पिता लिलु यादव, संयोजिका सुनीता देवी पति अनुरोध कुजूर पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं प्रावि एटे के सचिव (तत्कालीन प्राचार्य) सुखदेव राम, अध्यक्ष रमजान अंसारी पिता स्व सादिक मियां, संयोजिका चंद्रमणि देवी पति रितू भुईयां, उमवि नगर के सचिव (प्राचार्य) रिझू उरांव, अध्यक्ष निर्मल उरांव, संयोजिका चंद्रमनी देवी पति अनिल कुमार उरांव व पूर्व अध्यक्ष अनिल उरांव पर मामला दर्ज किया गया है.
उमवि बनहरदी के सचिव (प्राचार्य) ब्रह्मदेव भगत, अध्यक्ष जुगेश्वर उरांव पिता स्व जगु उरांव, संयोजिका रातमनी देवी पति हंदलाल उरांव, अध्यक्ष मोतीलाल उरांव, संयोजिका गुड्डी देवी पति नंदलाल उरांव समेत अन्य लोग पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें