जसीडीह : जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर दुमका ओवरब्रिज के समीप शनिवार की सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार, एक ऑटो देवघर से जसीडीह की ओर आ रहा था. इसी क्रम में ऑटो की गति तेज होने के कारण डाबरग्राम के समीप पलट गया.
घटना मेें ऑटो सवार महिला डाबरग्राम निवासी मुन्नी देवी, विष्णुदेव मुर्मू व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए दूसरे ऑटो में सवार कर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं ऑटो चालक घटनास्थल से ऑटो लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी जसीडीह थाना को मिलने पर थाना से एएसआइ एमएन दुबे सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन की.