10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाके में नियमित चलेगा नाका अभियान

सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच एक घंटे के लिए नाका वरिष्ठ नागरिक, महिला और परिवारवालों के वाहनों की नहीं होगी जांच जांच में वसूली को समाप्त करने के लिए पूरी जांच का वीडियोग्राफी का आदेश आसनसोल : असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाने व अपराध पर नियंत्रण रखने में पुलिस की दृष्टिगोचरता […]

सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच एक घंटे के लिए नाका

वरिष्ठ नागरिक, महिला और परिवारवालों के वाहनों की नहीं होगी जांच
जांच में वसूली को समाप्त करने के लिए पूरी जांच का वीडियोग्राफी का आदेश
आसनसोल : असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाने व अपराध पर नियंत्रण रखने में पुलिस की दृष्टिगोचरता को बढ़ाकर जनता के विश्वास पर खरा उतरने के प्रयास के तहत पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने हर थाना क्षेत्र में नाका संचालन का आदेश जारी किया. यह कार्य हर थाना क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक किसी एक प्वाइंट पर एक घंटे के लिए किया जाएगा.
नाका जांच के नाम पर पर वसूली का धंधा आरम्भ न हो इसके लिए उन्होंने अपने आदेश में साफ कहा है कि नाका जांच पेशेवर रूप से वीडियोग्राफी के तहत आयोजित करना होगा. कमिश्नरेट के सेंट्रल और वेस्ट जोन में इसे शुक्रवार से प्रभावी कर दिया है.
श्री जैन के इस आदेश का स्थानीय बुद्धिजीवियों ने स्वागत किया है. हालांकि नाका चेकिंग के नाम पर वसूली से जिले का व्यवसायी वर्ग काफी परेशान रहा है. जिसे लेकर पुलिस आयुक्त से अनेकों बार शिकायत भी की जा चुकी है. 23 अगस्त 2018 को तत्कालीन पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने आदेश जारी कर कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों की जांच पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दी थी.
बिना किसी निर्दिष्ट सूचना के किसी वाहन की जांच करने पर जांच अधिकारी और कर्मियों पर विभागीय स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाई करने की बात कही गयी थी. जिसके उपरांत जिले में वाहनों की जांच बंद हो गयी थी. श्री जैन ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त और सुरक्षित रखने के लिए आगे और भी बेहतर निर्णय लिया जाएगा.
एक जनवरी को पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री जैन ने 31 दिसम्बर को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) द्वारा नौ कमिश्नरेट ऑर्डर में तबादला किए गए दर्जनों सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल के तबादला आदेश को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. इसके उपरांत उन्होंने नाका चेकिंग का आदेश जारी किया. आदेश में उन्होंने कहा कि यह अभ्यास अभियोजन पक्ष (प्रोसिक्युसन) के लिए नहीं है, बल्कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए है.
यह अभ्यास पेशेवर रूप से और वीडियोग्राफी के तहत आयोजित करना होगा. वाहन की फिजिकल जांच और दस्तावेजों का सत्यापन प्राथमिकता होगी. इससे असामाजिक तत्वों के मूवमेंट को रोकने पर प्रभाव डाला जा सकेगा. वरिष्ठ (पर्यवेक्षी) अधिकारी की निगरानी में अभ्यास होगी. वरिष्ठ नागरिक, महिला यात्री और परिवार को लेकर सफर करने वालों को बिना किसी निर्दिष्ट सूचना की जांच से परे रखा जाएगा.
पुलिस कर्मियों की सुरक्षा से किसी प्रकार की समझौता नहीं होनी चाहिए. कुछ आकस्मिक मुद्दों के कारण यदि नाका ड्यूटी संचालित नहीं हो पा रहा है तो इसकी सूचना का पर्यवेक्षी अधिकारी को तत्काल कंट्रोल रूम में देनी होगी. कंट्रोल रूम में आरक्षित सूची के आधार पर दूसरे अधिकारी को इस कार्य के लिए नियुक्त किया जाएगा.
प्रतिदिन दो थाना क्षेत्रों में होगी नाका चेकिंगः पुलिस आयुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन दो थाना क्षेत्र में एक घंटे के लिए नाका चेकिंग की जाएगी. जिसमें पर्यवेक्षी अधिकारी के रूप में जोन के सहायक पुलिस आयुक्त, थाना के प्रभारी, महिला कांस्टेबल सहित एक सेक्शन फोर्स में साथ थाना के ट्रैफिक प्रभारी की ओर से चार सिविक वोलेंटियर को इस अभ्यास में तैनात किया गया है. फिलहाल हर थाना क्षेत्र में किसी भी प्वाइंट पर पांच दिन के अंतराल पर यह अभ्यास चलेगा.
वाहन जांच में सिविक वोलेंटियर की तैनाती पर थी रोक ः 23 अगस्त 2018 को तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने वाहन जांच में सिविक वोलेंटियर के उपयोग को रोकने का आदेश जारी किया था. 21 अगस्त को दीघा में आयोजित प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने ही पुलिस पर सेफ ड्राइव, सेव लाइव के नाम पर पैसा वसूली की बात कही थी.
दुर्गापुर में पैसा वसूली को लेकर पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक, सिविक वोलेंटियर और पुलिस वाहन के चालक को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की थी. जिसका वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहन की जांच पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि विशेष मौकों पर नाका चेकिंग की जाती थी.
नाका चेकिंग के नियमों में किया गया बदलाव ः पुलिस आयुक्त श्री जैन ने नाका चेकिंग में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा है. जांच की पूरी वीडियोग्राफी थाना की ओर से की जाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक विभाग के एक पुलिस कर्मी बॉडी वेब कैम के साथ तैनात रहेंगे. इससे जांच में पूर्णरूप से पारदर्शिता रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें