पटना:उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने ट्वीट करकहाहैकि बिहार में जब हम गुरु नानक देव जी का 550वां और गरु गोविंद सिंह जी का 353वां प्रकाशोत्सव मना रहे थे, तब पाकिस्तान में गुरु नानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब में हिंसक भीड़ का गुरुद्वारे पर हमला और सिख महिला का धर्मान्तरण पड़ोसी देश में धार्मिक असहिष्णुता और अत्याचार के क्रूर चेहरे को उजागर करता है. क्या ममता बनर्जी इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र से अपील करेंगी. अब भारत में वे लोग मुंह दिखाने लायक नहीं रह गये हैं, जो धार्मिक उत्पीड़न के आधार पर हिंदू, सिख, ईसाईं और पारसी समाज के शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून (सीएए) के विरोध में भ्रम फैलाकर पटना से जामिया तक हिंसा भड़काते रहे.
सुशील मोदी ने साथ ही कहा कि राहुल गांधी, लालू यादव और ममता बनर्जी बतायें कि उन्होंने ननकाना साहब पर हमले की घटना की निंदा क्यों नहीं की. ये विरोधी पार्टियां नागरिकता कानून का समर्थन करने के लिए तीन पड़ोसी मुसलिम देशों में और कितने हमलों का इंतजार करना चाहती हैं.
सुशील मोदी ने राजद पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि झारखंड में जिस तरह से रघुबर सरकार के विकास कार्यों की अनदेखी करने के लिए आदिवासी-गैरआदिवासी का भेद डाला गया और दुष्प्रचार से बहुमत हासिल किया गया, उसका परिणाम सामने है. हेमंत सोरेन सरकार ने एक सीट जीतने वाले राजद को न केवल मंत्री-पद दिया, बल्कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिए जेल मैन्युअल की धज्जी उड़ायी जाने लगीं. वहां रोज लालू प्रसाद दरबार लगा रहे हैं. बिहार की जनता 2020 में ऐसी गलती नहीं दोहरायेगी कि जेल से सरकार चले और लालू-शहाबुद्दीन-राजबल्लभ यादव जैसे सजायाफ्ता लोग दरबार लगायें.