रांची : भारतीय खाद्य निगम झारखंड के तीन जिलों में धान खरीदेगा. इनमें पलामू, गढ़वा व चतरा शामिल हैं. केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्रालय ने एफसीआइ को न्यूनतम समर्थन मूल्य (1815 रु/क्विंटल) पर किसानों से धान खरीदने की अनुमति दे दी है. इससे पहले झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव ने इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. पर इस पर सहमति नहीं मिली थी. अब उपरोक्त जिलों में सोमवार से धान क्रय केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी. शेष जिलों में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) ने धान क्रय केंद्र खोल लिया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार हजारीबाग सहित कुछ अन्य जिले में धान खरीद शुरू भी हो गयी है.
दरअसल किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए राज्य भर के लैंप्स व पैक्स को धान क्रय केंद्र बनाया जाता है. गत तीन वर्षों के खरीफ मौसम के दौरान एफसीआइ को इस खरीद प्रक्रिया में शामिल किया जाता रहा है. जिन जिलों में एफसीआइ को यह काम मिलता है, वहां वह धान क्रय करने की व्यवस्था अपने स्तर से किसी अन्य एजेंसी की सहायता से करता है. इधर शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने एफसीआइ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें केंद्र सरकार की सहमति की जानकारी दी तथा उनसे धान क्रय केंद्र यथाशीघ्र खोलने को कहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार से ही यह काम शुरू कर दिया जाये.