गुस्साये लोगों ने थाने का घेराव कर किया हंगामा
महुआ थाना क्षेत्र के कछुआही चंवर में सड़क किनारे मिला शव
राजापाकर (वैशाली) : अपराधियों ने गुरुवार की रात इंश्योरेंश कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी और शव को महुआ थाना क्षेत्र के कछुआरी चंवर के समीप सड़क किनारे फेंक दिया. मृतक 25 वर्षीय मनीष कुमार राजापाकर थाने के भलुई गांव निवासी कमलेश्वर राय का पुत्र था. घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह राजापाकर थाने का घेराव कर दिया.
इसकी सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने बरांटी ओपी की गाड़ी पर पथराव कर दिया. पथराव में पुलिस की गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार मनीष हाजीपुर उमेश सिनेमा रोड में सद्भावना इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ऑफिस में कार्य करता था.
गुरुवार की रात ऑफिस का काम खत्म कर वह 7:15 बजे घर के लिए चला था. लेकिन रात्रि 9 से 10 तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी. परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हाजीपुर से राजापाकर आने वाले सड़क के सभी क्षेत्रों में उसकी खोजबीन करने लगे. इसकी सूचना राजापाकर थानाध्यक्ष को भी दी गयी. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी उसकी तलाश में जुट गयी. रात्रि लगभग 12.45 बजे मनीष का शव हाजीपुर बेलकुंडा मुख्य सड़क के कछुआही चंवर में सड़क किनारे एक गेहूं के खेत में मिला. इससे लोग आक्रोशित हो गये और थाने के पास आकर हंगामा किया.
वैशाली : रंगदारी नहीं देने पर मुखिया को जान से मारने की दी धमकी, ग्रामीणों ने किया हंगामा
भगवानपुर (वैशाली) : भगवानपुर थाने पर शुक्रवार को सहथा पंचायत की मुखिया ममता देवी व उनके पति दशरथ सहनी के नेतृत्व में लोागें ने थाने पर हंगामा किया. मुखियापति ने बताया कि बगलगीर रामदेव सहनी अक्सर अपने समर्थकों के साथ दरवाजे पर चढ कर रंगदारी की मांग करते हैं. इसी दौरान विरोधी पक्ष ने भी आवेदन देकर मुखियापति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन के आलोक में गुरुवार को थाने के पुलिस अधिकारी जांच के लिए सहथा गये थे. इसको लेकर बौखलाये मुखियापति दर्जनों समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया.