11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाहातू : हाथियों ने सोनाहातू के तिलाईपिड़ी स्थित विद्यालय में मचाया उत्पात

खिड़की-दरवाजा तोड़ अनाज खा गये, सामान को किया तहस-नहस सोनाहातू : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. गुरुवार की रात हाथियों ने तिलाईपिड़ी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर धावा बोला. स्कूल के कार्यालय व किचेन का दरवाजा-खिड़की तोड़कर मिड डे मील का अनाज खा गये. जो बचा उसे तहस-नहस कर दिया. […]

खिड़की-दरवाजा तोड़ अनाज खा गये, सामान को किया तहस-नहस
सोनाहातू : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. गुरुवार की रात हाथियों ने तिलाईपिड़ी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर धावा बोला. स्कूल के कार्यालय व किचेन का दरवाजा-खिड़की तोड़कर मिड डे मील का अनाज खा गये. जो बचा उसे तहस-नहस कर दिया.
जानकारी के अनुसार हाथी रात करीब 10 बजे स्कूल आ धमके. कार्यालय की खिड़की-दरवाजा तोड़कर दो अलमीरा में रखे आवश्यक कागजात सहित दो बायोमेट्रिक स्कैनर, हारपिक, बक्सा, अग्निशामक यंत्र, कुर्सी-टेबल को तहस-नहस कर दिया. वहीं किचेन का दरवाजा तोड़ कर चावल सहित अन्य सामग्री खा गये. इसके बाद गांव में उत्पात मचाते हुए खेत की अोर निकल गये. इस क्रम में खलिहान में रखे धान को नष्ट कर दिया. वहीं खेतों में लगी लौकी, बीन व आलू की फसल को खाकर व रौंदकर बर्बाद कर दिया. प्रभावित किसानों में श्रीधर महतो, बिरसा महतो, मेघनाथ महतो, उमेश महतो, धनंजय महतो, अरुण महतो, हाबू महतो व भवानी देवी शामिल हैं.
घटना की सूचना पर बीइइअो विजया लक्ष्मी, स्कूल के को-अॉर्डिनेटर प्रह्लाद अहीर, मुखिया सुरेंद्र नाथ सिंह मुंडा, पंसस निशिकांत गौंझू ने नुकसान का जायजा लिया. संबंधित अधिकारी से तत्काल स्कूल को सुचारु संचालन व किसानों को मुआवजा देने की मांग की. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दुखहरण महतो ने बताया कि हाथी पहले भी विद्यालय पर चार बार हमला कर काफी क्षति पहुंचा चुके हैं. स्कूल जंगल से नजदीक है व चहारदीवारी नहीं है. इसलिए हाथी बार-बार इसे निशाना बनाते हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, आजसू के अवधेश महतो व भाजपा के गोवर्धन महतो भी प्रभावितों से मिले.
सांसद ने हाथी प्रभावित गांवों का दौरा किया : इधर सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को राहे प्रखंड के हाथी प्रभावित बेहराजारा, बिटोसकरा, उरांवडीह, चैनपुर, बसंतपुर आदि गांवों का दौरा किया. प्रभावित किसानों से मिलकर नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर मौजूद रेंजर रणवीर सिंह को नुकसान का आकलन कर मुआवजा प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. गांवों में हाथी भगाने का संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही. इस क्रम में सांसद ने राहे सोलह आना समिति के साथ बैठक कर सुभाष चौक व बिसना बाबा का सौंदर्यीकरण कराने का अश्ववासन दिया. मौके पर धीरज महतो, चितरंजन महतो, मनोज चटर्जी, दिवाकर सिंह, कमलकांत सिंह, नवीन चटर्जी, सुशांत सिंह, सुरेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे.
दो दर्जन किसानों की फसलों को किया बर्बाद
सिल्ली : 23 हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात वन विभाग की चौकसी के बाद भी कुलसुद व किता गांव के करीब दो दर्जन किसानों की खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. रात में हाथी भगाओ दल व ग्रामीण मशाल जलाकर चौकसी कर रहे थे. इसी दौरान बारिश होने से सारे मशाल बुझ गये. पटाखे भी नहीं चले. मौका पाकर हाथी कुलसुद गांव में घुस गये. भगाने पर हाथी दो झुंड में बंट गये. एक झुंड किता की ओर चला गया. तड़के करीब चार बजे तक हाथियों ने उत्पात मचाया. बाद में काफी मशक्कत कर हाथियों को कोकरो के जंगलों में खदेड़ा जा सका. हाथी अब भी वहीं जमे हैं. बताया जा रहा है कि झुंड में पांच बच्चा हाथी भी हैं.
प्रभावित किसानों में कुलसुद के श्याम लाल अहीर, दुखीलाल अहीर, रामप्रसाद अहीर, सुभद्रा देवी, शेखर अहीर, पाथेर मुंडा, इंद्र लोहरा, मंगला देवी, कृष्णा अहीर, जनक मुंडा, रामु मुंडा, दिनेश लोहरा समेत करीब दो दर्जन किसान शामिल हैं. हाथियों ने इनकी मटर, आलू व अरहर की फसल बर्बाद कर दी. वहीं किता गांव के दिवाकर महतो, बेचन महतो व नरहरि महतो की खलिहान में रखे धान व खेतों में लगी फसलें हाथियों ने बर्बाद कर दी.
मुआवजा व हाथी भगाने की मांग को लेकर सड़क जाम
सिल्ली : हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे कुलसुद में रांची-पुरूलिया मार्ग को जाम कर दिया. वे नुकसान का मुआवजा व क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर वन विभाग के बीट गार्ड जयप्रकाश साहू समेत अन्य कर्मचारी व पुलिस अधिकारी पहुंचे. 20 मिनट के भीतर मुआवजे के भुगतान का आश्वासन देकर जाम हटवाया. विभाग ने हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच मशाल, पटाखे, तेल व टॉर्च का वितरण भी किया. इधर, पूर्व विधायक अमित कुमार महतो, आजसू के जयपाल सिंह व डब्लू महली समेत कई लोगों ने कुलसुद जाकर प्रभावितों से घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें