7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचं : भूमि विवाद में झड़प, घर व ट्रैक्टर फूंके

नरकटियागंज (पचं) : शिकारपुर थाना क्षेत्र के ठठवा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें गर्भवती महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इनमें से इमाम गद्दी, इस्लाम गद्दी व मुन्नी खातून को बेतिया रेफर कर दिया गया है. हिंसक संघर्ष […]

नरकटियागंज (पचं) : शिकारपुर थाना क्षेत्र के ठठवा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें गर्भवती महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इनमें से इमाम गद्दी, इस्लाम गद्दी व मुन्नी खातून को बेतिया रेफर कर दिया गया है.

हिंसक संघर्ष के दौरान ट्रैक्टर, मिल व घर को फूंक दिया गया़ सूचना मिलने पर एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनों गुटों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है़ दोनों पक्षों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था. शिकारपुर थाने में पहले से भी केस दर्ज है.

जानकारी के अनुसार, इमाम हसन गद्दी व मोहर्रम गद्दी के बीच डेढ़ कठ्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों पक्ष आमने सामने हो गये. मामला मारपीट के बाद हिंसक संघर्ष में बदल गया. इसमें महिला समेत दर्जनों लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें