11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय कोसी कल्प यज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ, 225 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

निर्मली : प्रखंड क्षेत्र के मझारी-महुआ एनएच 57 के किनारे अवस्थित बाबा कौशिकीनाथ महादेव मंदिर में गुरुवार से नौ दिवसीय 34वां कोशी कल्प यज्ञ का शुभारंभ किया गया. मौके पर 225 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने बाबा कौशिकी नाथ महादेव मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर एनएच 57 होते […]

निर्मली : प्रखंड क्षेत्र के मझारी-महुआ एनएच 57 के किनारे अवस्थित बाबा कौशिकीनाथ महादेव मंदिर में गुरुवार से नौ दिवसीय 34वां कोशी कल्प यज्ञ का शुभारंभ किया गया. मौके पर 225 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने बाबा कौशिकी नाथ महादेव मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर एनएच 57 होते हुए कोशी नदी में जल भरकर पुनः मंदिर के प्रांगण स्थित यज्ञ स्थल पर जल अर्पित किया. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण कलश यात्रा के साथ चल रहे थे.

यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया गया. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मिश्री लाल यादव ने बताया कि नौ दिवसीय इस यज्ञ में दूर-दराज से साधु-संत पहुंचे हैं. यज्ञ में प्रातः 06 बजे से 10 बजे तक रामायण पाठ होगा. जबकि प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक यज्ञ कार्यक्रम होगा. जिसके बाद 03 से 07 बजे संध्या तक सत्संग आयोजित होगा.
संध्या से रात्रि काल तक रामलीला का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि मझारी, महुआ, रसुआर, क्योटापट्टी सहित अन्य आसपास के गांव के ग्रामीणों के सहयोग से विगत कई वर्षों से इस यज्ञ का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में पहुंचकर यज्ञ को सफल बनाने सहित संत वाणी सुनकर लाभ उठाने की अपील की.
कहा कि मंदिर व पूजा स्थल पर शांतिपूर्ण व्यवस्था हेतु मेला कमेटी के द्वारा व्यापक रूप से किया गया है. मेला कमेटी के सदस्य बलराम यादव, रामानंद यादव, विनोद कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया है. महायज्ञ 02 से 10 जनवरी 2020 तक वैदिक मंत्रों के साथ संपूर्ण होगा. मौके पर आचार्य मुनीष नारायण शास्त्री, पंडित विद्यानन्द यादव सहित यज्ञ कमेटी के सदस्य व सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें