19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल के सीएमडी ने किया अस्पताल का दौरा

अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं की ली जानकारी, दिये दिशा-निर्देश सांकतोड़िया : नववर्ष के अवसर पर इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा ने सांकतोड़िया अस्पताल का निरीक्षण किया . मौके पर तकनीकी निदेशक योजना परियोजना जयप्रकाश गुप्ता, निदेशक कार्मिक विनय रंजन, तकनीकी निदेशक संचालन बी.वीरा रेड्डी, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्रि राय, इसीएल […]

अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं की ली जानकारी, दिये दिशा-निर्देश

सांकतोड़िया : नववर्ष के अवसर पर इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा ने सांकतोड़िया अस्पताल का निरीक्षण किया . मौके पर तकनीकी निदेशक योजना परियोजना जयप्रकाश गुप्ता, निदेशक कार्मिक विनय रंजन, तकनीकी निदेशक संचालन बी.वीरा रेड्डी, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्रि राय, इसीएल के मुख्य औषधीय चिकित्सक डॉक्टर रत्ना चटर्जी, डॉक्टर बी.एन. ठाकुर, डॉक्टर अभिजीत विश्वास, डॉक्टर सत्यजीत राय, डॉक्टर सुदीप माजी सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं नर्स उपस्थित थे. सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों को तथा अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.
सीएमडी श्री मिश्रा ने सबसे पहले संचालित अस्पताल के डॉक्टर्स रूम, एक्सरे मशीन, ब्लड बैंक, स्टोर रूम के साथ पुरूष वार्ड एवं आईसीयू, सर्जिकल वार्ड तथा मेडिकल वार्ड पहुंचकर मरीजों से बातचीत की. बातचीत के उपरांत अस्पताल के किचन रूम का निरीक्षण भी किया. मरीजों से मिलनेवाला भोजन, नर्स एवं डॉक्टरों के व्यवहार के बारे में जानकारी ली. मरीजों से बात करने के बाद सीएमडी ने संतुष्टि जतायी. अस्पताल के रख-रखाव, साफ-सफाई का भी जायजा लिया.
जायजा लेने के बाद बोर्ड रूम में सभी डॉक्टरों व नर्सों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में खदान कर्मचारियों को बेहतर इलाज मिले, ताकि उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में रेफर करने की जरूरत नहीं पड़े. इसके लिए केंद्रीय चिकित्सालय की सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी. निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने भी अस्पताल के सभी विभागों की बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने स्टोर रूम, दवा वितरण कक्ष, पुरुष कक्ष, महिला कक्ष, एक्स-रे रूम, आईसीयू में जाकर निरीक्षण करते हुए संबंधित प्रत्येक चीज की विस्तार से जानकारी ली.
साथ ही मरीजों से बात करते हुए स्टाफ के व्यवहार व अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की. उन्होंने कुछ कमियां मिलने पर उन्हें सुधारने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान श्री रंजन ने बताया कि अस्पतालों में सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अस्पतालों में जो कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा. इसीएल के सीएमडी ने बाद में इसीएल मुख्यालय का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एरिया वित्त मैनेजरों से बातचीत की एवं लेखा-जोखा का हिसाब लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें