9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हिंसक संघर्ष

झड़प के बाद गांव में तनाव, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंच जाना घायलों का हाल भूमि विवाद को लेकर आपस में भिड़े दोनों पक्ष के लोग नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के ठठवा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें एक गर्भवती […]

झड़प के बाद गांव में तनाव, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंच जाना घायलों का हाल

भूमि विवाद को लेकर आपस में भिड़े दोनों पक्ष के लोग
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के ठठवा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें एक गर्भवती महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के इमाम हसन गद्दी, इस्लाम गद्दी, जसरीना खातून, मुन्नी खातून व सरबानो खातुन तथा दूसरे पक्ष के अमीर गद्दी, रैमुल्लाह गद्दी, करमुल्लाह गद्दी, कयूम अंसारी,सगीर अंसारी, सनाउल्लाह गद्दी मोहर्रम गद्दी व इलियास गद्दी शामिल है.
सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इनमें से इमाम गद्दी, इस्लाम गद्दी व मुन्नी खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया है. हिंषक संघर्ष के दौरान ट्रैक्टर, सेलर मिल व घर को फूंक दिए जाने की घटना घटित हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता सदल बल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनों पखों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की कार्रवाई की जा रही है.
दोनों पक्षों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था. शिकारपुर थाने में पहले से भी केस दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार इमाम हसन गद्दी व मोहर्रम गद्दी के बीच पूर्व से डेढ़ कठ्ठा भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और मामला मारपीट के बाद हिंषक संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष का आरोप है कि मुन्नी खातून तीन माह की गर्भवती थी जिसे बुरी तरह मारा पीटा गया.
उसकी हालत खराब हो गयी है. पेट में पल रहा बच्चा भी नुकसान हो गया है. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि लोगों ने खुद मारपीट कर पुराने ट्रैक्टर पर पुआल रख कर आग लगा दी. गांव में तनाव को देखते हुए शिकारपुर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस टीम गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें