15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में TVS मोटर की बिक्री में 14.67 फीसदी की गिरावट दर्ज

नयी दिल्ली : चेन्नई की वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर महीने में 14.67 फीसदी घटकर 2,31,571 इकाई रह गयी. कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 2,71,395 वाहन बेचे थे. दिसंबर में कंपनी की दोपहिया बिक्री 16.65 फीसदी घटकर 2,15,619 […]

नयी दिल्ली : चेन्नई की वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर महीने में 14.67 फीसदी घटकर 2,31,571 इकाई रह गयी. कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 2,71,395 वाहन बेचे थे. दिसंबर में कंपनी की दोपहिया बिक्री 16.65 फीसदी घटकर 2,15,619 इकाई रह गयी, जो दिसंबर, 2018 में 2,58,709 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 25 फीसदी घटकर 1,57,244 इकाई रह गयी, जो दिसंबर, 2018 में 2,09,906 इकाई रही थी.

कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री घटकर 93,697 इकाई रह गयी, जो एक साल पहले इसी दिसंबर के महीने में 1,07,189 इकाई रही थी. इसी तरह, कंपनी की स्कूटर बिक्री भी घटकर 74,716 इकाई रह गयी, जो दिसंबर, 2018 में 91,480 इकाई रही थी. कंपनी की तिपहिया बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 15,952 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 12,686 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि दिसंबर में उसका कुल निर्यात 22 फीसदी बढ़कर 73,512 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 60,262 इकाई रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें