17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा होगा राज्य के पहले अंतरराज्यीय बस स्टैंड का इंतजार

पटना : नये वर्ष में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से बनाये जा रहे राज्य के पहले अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पूरा होने का इंतजार समाप्त हो जायेगा. इसकी पूरी संभावना है कि मार्च के बाद नये बस टर्मिनल को राज्य की जनता के लिए समर्पित कर दिया जाये. बस टर्मिनल का […]

पटना : नये वर्ष में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से बनाये जा रहे राज्य के पहले अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पूरा होने का इंतजार समाप्त हो जायेगा. इसकी पूरी संभावना है कि मार्च के बाद नये बस टर्मिनल को राज्य की जनता के लिए समर्पित कर दिया जाये.

बस टर्मिनल का काम 2017 में शुरू किया गया था. निर्माण कार्य दो वर्षों में पूरा होना था. अब दिसंबर से डेडलाइन को बढ़ा कर मार्च किया गया है. टर्मिनल निर्माण की योजना 302 करोड़ की है. गौरतलब है कि टर्मिनल 25 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें दो आठ-आठ फ्लोर के व एक 10 फ्लोर का भवन है, जबकि चौथा डी ब्लॉक भवन पूर्ण रूप से व्यावसायिक बनाया गया है.
800 लोग प्रतिदिन कर रहे हैं काम
फिलहाल, चार ब्लॉकों में से तीन ब्लॉक को फाइनल टच देने का काम किया जा रहा है. डी ब्लॉक के 10 में से सात फ्लोर के काम पूरे हो चुके हैं, जबकि तीन फ्लोर का काम तेजी से चल रहा है. टर्मिनल निर्माण में प्रतिदिन 800 लोग काम कर रहे हैं. बुडको एमडी के अनुसार बस टर्मिनल की बाउंड्री करने में समस्या आ रही है. आइएसबीटी के निकास द्वार पर पूरब की तरफ बाउंड्री लाइन में एक घर है, जिसे तोड़ने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए एक रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को पूर्व में सौंपा गया है. वहीं दक्षिण तरफ कुछ स्थानीय लोगों से जमीन विवाद का मामला सामने आया है. मुख्य रोड पर इंट्री प्वाइंट के सामने भी जमीन अधिग्रहण का मामला है.
प्रदूषण में कमी लाने को राजधानी में चलेंगी सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसें
पटना . नये साल में राजधानी पटना में प्रदूषण में कमी लाने के लिए सीएनजी बसें चलेंगी. परिवहन निगम की नगर बस सेवा में अधिकांश बसें सीएनजी से परिचालित होंगी. राजधानी पटना में विभिन्न रूटों पर परिवहन निगम की 110 बसें चल रही हैं. इन बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जायेगा. इसके लिए सभी बसों में सीएनजी किट लगायी जायेगी.
इसके अलावा निगम में हो रही नयी बसों की खरीदारी में 50 बसें सीएनजी वाली होंगी. इसके साथ ही 25 अन्य इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने की योजना है. नयी बसों के मिलने से राजधानी पटना के प्रदूषण में कमी होगी. परिवहन निगम में 165 नयी बसों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू है. इसमें एसी, नॉन एसी बसों के अलावा सीएनजी बसें शामिल हैं.
पटना में वाहनों से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर बस सेवा में अधिकांश सीएनजी बसें चलाने की योजना है. इसके लिए नगर बस सेवा में सीएनजी किट लगाने का काम होगा.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रशासक, परिवहन निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें