9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता के दर्शन कर की नये साल की शुरुआत

सुबह पांच बजे से ही लगा था श्रद्धालुओं का तांता धनबाद : नव वर्ष पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद प्रात: पांच बजे से शक्ति मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर का पट्ट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. […]

सुबह पांच बजे से ही लगा था श्रद्धालुओं का तांता

धनबाद : नव वर्ष पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद प्रात: पांच बजे से शक्ति मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर का पट्ट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.
भक्तों की कतार हावड़ा मोटर तक पहुंच गयी थी. सुबह सात बजे आरती में पूरा दरबार हॉल भक्तों से भर गया था. मंदिर के दोनों तरफ महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. मंदिर का पट 11.00 बजे के बजाय 1.30 बजे बंद किया गया. लगभग 600 किलो दूध से बने खीर का प्रसाद वितरित किया गया. पूरे मंदिर को फूलों तथा विद्युत से आकर्षक साज सज्जा की गयी है.
मौके पर उपायुक्त अमित कुमार ने सपरिवार आकर माता के दरबार में मत्था टेका तथा भोग लगाया. उन्हें कमेटी के अध्यक्ष तथा अधिकारी ने साड़ी-चुन्नी भेंट किया. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधक ब्रजेश मिश्र, अध्यक्ष एसपी सोंधी, उपाध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, सचिव अरुण कुमार भंडारी, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त कोषाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी व सेवादार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें