15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र पटना के नये एसएसपी, अशोक बने सिटी एसपी पश्चिमी

पटना : राज्य सरकार ने बुधवार को नववर्ष के मौके पर एडीजी से लेकर एसपी रैंक के 22 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया. इसमें एसएसपी और डीआइजी रैंक के कई अधिकारियों को प्रोन्नति देते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गयी है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जिन अधिकारियों का तबादला […]

पटना : राज्य सरकार ने बुधवार को नववर्ष के मौके पर एडीजी से लेकर एसपी रैंक के 22 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया. इसमें एसएसपी और डीआइजी रैंक के कई अधिकारियों को प्रोन्नति देते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गयी है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक को डीआइजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए उन्हें सीआइडी (अपराध अनुसंधान विभाग) में डीआइजी बनाया गया है, जबकि पूर्वी चंपारण के एसपी उपेंद्र शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है.
इसके अलावा सीवान, वैशाली व मुंगेर में भी नये एसपी तैनात किये गये हैं. हाल में एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) रैंक में प्रोन्नत हुए दो आइजी को नया प्रभार सौंपा गया है. इनमें आइजी (एसटीएफ) सुशील एम खोपड़े को मौजूदा पद ही रखते हुए उनके पद को उत्क्रमित कर दिया गया है. उन्हें आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के एडीजी का हैं
कई चुनौितयां : भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मिथिला क्षेत्र (दरभंगा) के आइजी पंकज कुमार दराद को रेलवे का एडीजी बनाया गया है, जबकि रेलवे के एडीजी अमित कुमार को एडीजी (विधि-व्यवस्था) का प्रभार सौंपा गया है. पहले उनके पास यह पद अतिरिक्त प्रभार में था.
इसके अलावा गया के आइजी पारसनाथ को पुलिस मुख्यालय में आइजी (बजट, अपील एवं कल्याण) बनाया गया है. उन्हें बीएमपी आइजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, सीआइडी के आइजी अजिताभ कुमार को दरभंगा का आइजी, आइजी (मद्य-निषेध) रत्न संजय कटियार को सीआइडी में आइजी (कमजोर वर्ग), पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे आइजी अमृत राज को आइजी (मद्य-निषेध) एवं अतिरिक्त प्रभार आइजी (एसवीयू), शाहाबाद के डीआइजी राकेश राठी को मगध का आइजी, भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव को एटीएस का डीआइजी और बीएमपी (केंद्रीय मंडल) के डीआइजी पी कन्नन को शाहाबाद (डेहरी ऑन सोन) का डीआइजी बनाया गया है.
इसके अतिरिक्त पांच एसपी को डीआइजी में प्रोन्नति देते हुए नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सीआइडी में एसपी (कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग) अनुसूया रणसिंह साहु को डीआइजी (वायरलेस), एसपी (रेल) सुजीत कुमार को भागलपुर का डीआइजी, एससीआरबी के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को डीआइजी (प्रशासन) व बीएमपी (केंद्रीय मंडल) के डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार और निगरानी ब्यूरो की एसपी एस प्रेमलथा को लोकायुक्त में डीआइजी बनाया गया है.
सीवान एसपी नवीन चंद्र झा को पूर्वी चंपारण का एसपी, पटना के सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार को सीवान का एसपी, मुंगेर के एसपी गौरव मंगला को वैशाली का एसपी, वैशाली के एसपी जगुनाथ रेड्डी को रेल (एसपी), बाढ़ की एसडीपीओ लिपि सिंह को मुंगेर की एसपी और दानापुर के एसडीपीओ अशोक मिश्र को पटना पश्चिमी का सिटी एसपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें