बुजुर्गों ने बच्चों को दिया सुखमय जीवन का आशीर्वाद
Advertisement
पिकनिक स्पॉट पर डीजे की धुन पर थिरके युवा
बुजुर्गों ने बच्चों को दिया सुखमय जीवन का आशीर्वाद मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता हजारीबाग : हजारीबाग के लोगों ने कंपकंपाती ठंड के बीच पूरे जोश के साथ नये साल का स्वागत किया. हजारीबाग के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोग पहुंचे और मनोरम वादियों का नजारा लिया. निर्मल महतो पार्क, कनहरी पहाड़, स्वर्ण […]
मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
हजारीबाग : हजारीबाग के लोगों ने कंपकंपाती ठंड के बीच पूरे जोश के साथ नये साल का स्वागत किया. हजारीबाग के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोग पहुंचे और मनोरम वादियों का नजारा लिया.
निर्मल महतो पार्क, कनहरी पहाड़, स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क, भूमि संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, छड़वा डैम, बहोरनपुर, नेशनल पार्क, सालपर्णी डैम, तिलैया डैम, सूरजकुंड, घाघरा डैम, कोनार डैम, बरसोपानी, इसको गुफा समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर लोगों ने नये साल का स्वागत किया. स्वर्ण जयंती पार्क में स्वादिष्ट भोजन के साथ टॉय ट्रेन और झूले का आनंद लिया. झील में पर्यटकों ने नौका विहार का भी आनंद लिया.
पार्क के अंदर बच्चों के लिए बने पानी डब व झूला का आनंद उठाया. ठंड में भी लोग पार्क के अंदर मस्ती करते नजर आये. कनहरी पहाड़ के चट्टानों और समतल इलाके में लोग परिवार के साथ पहुंचे और नये साल के पहले दिन खूब मस्ती की. नेशनल पार्क राजडेरवा गेस्ट हाउस में बंगाल व अन्य राज्यों के पर्यटक पिकनिक मनाने आये थे. सूर्यकुंड समेत सभी डैम व जलाशयों के समीप भी पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement