नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पूरे देश को जगाने को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों की बुधवार को प्रशंसा की और दावा किया कि यह ‘निशाना बनाने वाला’ कानून है.
उन्होंने कहा, हम देर से जागे हैं लेकिन अब हम जाग गये हैं. आपने पूरे देश को जगा दिया है. हम यहां आपका धन्यवाद अदा करने आये हैं. अभिनेत्री ने कहा कि ‘टुकड़े टुकड़े’ गैंग जैसे शब्दों और सीएए एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी जैसे कानूनों के माध्यम से नफरत को वैध बनाया जा रहा है.
सीएए को ‘निशाना बनाने वाला’ कानून बताते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत के संविधान पर हमला है. वह नये कानून के विरोध में विश्वविद्यालय के बाहर एक जनसभा में शिरकत करने पहुंची थी.