पूरी दुनिया इस समय नये साल (Happy New Year 2020) के जश्न में डूबी है. बॉलीवुड सेलेब्स में खूबसूरत अंदाज में न्यू ईयर का स्वागत कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इस समय अपने पति आनंद आहूजा के साथ इटली के रोम में हैं. उन्होंने नये साल पर पति संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में सोनम खूबसूरत वादियों में पति संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोनम ने लिखा,’ यह पिछला दशक काफी शानदार रहा. इस दौरान मैं कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा रही. मुझे कुछ बेहतर लोगों भी मिले, जो अब जिंदगीभर के दोस्त बन गये हैं. मैंने अपनी रिया कपूर के साथ तीन फिल्मों में काम किया. इस दौरान मुझे समझ आया कि बहनें बेहद अच्छी पार्टनर होती हैं.
उन्होंने पति आनंद के बारे में लिखा,’ ‘इस दौरान मैं अपने जीवनसाथी आनंद आहूजा से मिली. हमने शादी की और साथ में घर बसाया. लेकिन इस दशक में अधिकांश ने मुझे सिखाया है कि जीवन के कई रास्ते हैं और केवल एक ही रास्ता है जिसे हमें सही इरादों के साथ पूरा करना चाहिए. मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद, फिल्मों और फैशन के लिए धन्यवाद. आपका साथ मुझे समग्रता का अहसास कराता है.’
बता दें कि सोनम कपूर की आखिरी फिल्म द जोया फैक्टर थी. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री दलकीर सलमान संग नजर आई थीं. फिलहाल सोनम पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.