बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चपुआडीह में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोर वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसे और सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर, हार्ड डिस्क व मोडम समेत कई दस्तावेज की चोरी कर ली.
Advertisement
यूनियन बैंक से डीबीआर व दस्तावेज की चोरी
बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चपुआडीह में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोर वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसे और सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर, हार्ड डिस्क व मोडम समेत कई दस्तावेज की चोरी कर ली. बैंक का लॉकर नहीं खोल पाने की स्थिति में अपराधी राशि टपाने में असफल रहे. […]
बैंक का लॉकर नहीं खोल पाने की स्थिति में अपराधी राशि टपाने में असफल रहे. ग्रामीणों को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह हुई, जब वेंटिलेटर को टूटा देखा. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया मो. शमीम पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदल बल के साथ बैंक पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये.
इस संबंध में बैंक मैनेजर समीर कच्छप ने बताया कि अपराधियों ने वीडियो कैमरा का डीबीआर, हार्ड डिस्क, मॉडम को अपने साथ ले गये. वहीं, कंप्यूटर से जुड़े तार को काट कर नष्ट कर दिया. इधर, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि मामला संदिग्ध है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement