15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग का भागलपुर में पहला महिला डाकघर खुलेगा

ब्रजेश, भागलपुर : महिला सशक्तीकरण की दिशा में डाक विभाग ने भागलपुर में महिला डाकघर खोलने का निर्णय लिया है. महिला डाकघर के लिए आदमपुर उपडाकघर का चयन किया गया है और इसका प्रपोजल बना कर हेडक्वार्टर भेज दिया गया है. डाक अधिकारी के अनुसार जनवरी के आखिरी सप्ताह तक आदमपुर में महिला डाकघर खुल […]

ब्रजेश, भागलपुर : महिला सशक्तीकरण की दिशा में डाक विभाग ने भागलपुर में महिला डाकघर खोलने का निर्णय लिया है. महिला डाकघर के लिए आदमपुर उपडाकघर का चयन किया गया है और इसका प्रपोजल बना कर हेडक्वार्टर भेज दिया गया है. डाक अधिकारी के अनुसार जनवरी के आखिरी सप्ताह तक आदमपुर में महिला डाकघर खुल जायेगा. महिला डाकघर के खुलने से महिलाओं को पुरुष ग्राहकों के साथ लाइन में लग कर पैसा जमा कराने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. वहीं, भीड़ की वजह से काम कराने में दिक्कत महसूस करनेवाली महिलाओं को सुविधा होगी.

पोस्टमैन से लेकर पोस्टमास्टर तक होंगी महिलाएं : पोस्टल कॉलोनी स्थित आदमपुर उपडाकघर की जगह खुलने वाले महिला डाकघर में पोस्टमैन से लेकर पोस्टमास्टर तक महिलाएं होंगी. वर्तमान में यहां पोस्टमास्टर, क्लर्क व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं. इस डाकघर में पोस्टमैन नहीं है. आगे भी इस डाकघर में सभी स्टाफ महिलाएं ही होंगी.
यहां सभी उत्पाद मिलेंगे
महिला डाकघर में सभी उत्पाद मिलेंगे. ​डाकघर बचत खाता, पांच-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी), डाकघर सावधि जमा खाता(टीडी), ​डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसए​​स)​​​, 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), किसान विकास पत्र (केवीपी)​, सुकन्या समृद्धि खाता व अन्य शामिल हैं.
इसके अलावा इंस्टेंट मनी ऑर्डर(आइएमओ), इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, इंटरनेशनल फाइनेंशियल सस्टिम (आईएफएस) मनी ऑर्डर सहित स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री आदि की भी सुविधा मिलेगी.
महिला डाकघर आदमपुर में खुलेगा. इसका प्रपोजल हेडक्वार्टर को भेज दिया गया है. जनवरी के आखिरी सप्ताह तक में महिला डाकघर खुल जायेगा. इसमें सभी स्टाफ महिला होंगी. पहले महिला डाकघर का खुलना महिला सशिक्तकरण की दिशा में एक अहम कदम है.
अरविंद कुमार सिंह,डाक अधीक्षक ,डाक विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर
पोस्ट कॉलोनी में आदमपुर उपडाकघर की जगह खुलेगा महिला डाकघर, सभी स्टाफ होंगी महिलाएं
भीड़ की वजह से काम कराने में दिक्कत महसूस करने वाली महिलाओं को होगी सुविधा
अच्छी खबर
बैंकों के तर्ज पर डाकघर के खाताधारकों को अलर्ट मैसेज की मिलेगी सुविधा
समय के साथ-साथ अब डाकघरों में भी सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं. पहले पासबुक का कलेवर और खाता संख्या बदला गया. बैंक की तरह खाताधारकों को एटीएम कार्ड जारी किये गये. अब बैंकों के तर्ज पर डाकघर के खाताधारकों को भी उनके मोबाइल पर जमा-निकासी के बाद तुरंत बैलेंस की जानकारी मिलेगी. डाक अधिकारी के अनुसार खाताधारकों को मोबाइल नंबर और आधार नंबर अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे लेन-देन की सूचना मोबाइल पर मिल सके. इसकी शुरुआत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें