मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर प्लेस होने के बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. इसमें कई यात्री चोटिल हो गये. मौके पर पुलिस प्रशासन के नहीं मौजूद होने से यात्रियों ने पीछे की बोगी में हंगामा भी किया. करीब दस मिनट बाद माहौल शांत हुआ.
Advertisement
जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों में मची अफरा-तफरी, कई चोटिलq
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर प्लेस होने के बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. इसमें कई यात्री चोटिल हो गये. मौके पर पुलिस प्रशासन के नहीं मौजूद होने से यात्रियों ने पीछे की बोगी में हंगामा भी किया. करीब दस मिनट […]
जानकारी के अनुसार, सुबह के बाद मिथिला एक्सप्रेस समस्तीपुर रूट में जानेवाली पहली ट्रेन थी. यह ट्रेन करीब पांच घंटे लेट थी. सभी यात्री जनसाधारण एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे.
डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस लेट होने की वजह से उसे करीब 45 मिनट देर से रवाना करने का एनाउंस किया गया. करीब 3.45 बजे जब ट्रेन प्लेस हुई, तो पहले बोगी की गेट नहीं खुली. गेट खुलने के बाद बोगी के अंदर जाने के लिए मारामारी शुरू हो गयी. यात्रियों ने कहा कि पुलिस के नहीं होने से अफरातफरी का माहौल हो गया था. इसमें यात्री घायल हो गये थे.
मिथिला एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा :रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस के यात्रियों ने मंगलवार की दोपहर में हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने यात्रियों को शांत कराया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को बिना कारण के लेट कर दिया गया है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ हा है. वहीं रेल कर्मचारियों ने कहा कि ट्रेन रक्सौल से ही लेट चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement