सांकतोड़िया : इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया के तकनीकी भवन में कोयला कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया . सेवानिवृत्त होने वालों में तीन अधिकारी समेत कुल छः कर्मी शामिल हैं.
Advertisement
इसीएल मुख्यालय में रिटायर्ड कर्मियों को विदाई
सांकतोड़िया : इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया के तकनीकी भवन में कोयला कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया . सेवानिवृत्त होने वालों में तीन अधिकारी समेत कुल छः कर्मी शामिल हैं. निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने सभी को कंपनी का स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक […]
निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने सभी को कंपनी का स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहां व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती हैं. उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आंखों के सामने छा जाता है.
विदाई समारोह का आयोजन रिटायर हो रहे व्यक्ति के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है. एक रिटायरमेंट स्पीच मौजूदा कंपनी में आपके अनुभव के सही मिश्रण और जीवन में आपके भविष्य की उम्मीदों से जुड़ा हुआ होना चाहिए. आपको अपने कार्यकाल के दौरान उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति और जो आपके इस सफ़र का हिस्सा रहे हैं, उनको धन्यवाद देना सुनिश्चित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए कर्मचारी जिस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. उसी क्रम में सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्हें सहयोगी के रूप में कार्य करना चाहिए. यही अपेक्षाएं सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से होती है. सेवानिवृति के बाद व्यक्ति अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण रूप से करने के साथ ही सरकारी सेवा के अपने साथियों की मदद करता रहता है.
उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों से बराबर सहयोगी की भूमिका निभाने की भी अपील की. रिटायर होने वाले कर्मियों में महाप्रबंधक (यांत्रिकी) प्रदीप सिन्हा राय, मुख्य प्रबंधक (वित्त) सुशांत बंदोपाध्याय, मुख्य प्रबंधक (वित्त) सुप्रकाश मित्रा, सीनियर क्लर्क सोमनाथ चक्रवर्ती, फीटर विनोद कुमार शर्मा, आम मजदूर माया दास शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement