15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : मेडिकल कॉलेज नहीं खुला, चास से पीजी की पढ़ाई कर दी समाप्त

मेडिकल की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी जाते हैं बाहर बोकारो कॉलेज को पीजी में नहीं मिला अन्य विषय बोकारो : बोकारो को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2019 में कुछ भी हासिल नहीं हुआ. मेडिकल कॉलेज का सपना अधूरा रहा. चास कॉलेज चास में चल रहे पीजी (संस्क‍ृत, भूगोल व समाज शास्त्र) की पढ़ाई […]

मेडिकल की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी जाते हैं बाहर
बोकारो कॉलेज को पीजी में नहीं मिला अन्य विषय
बोकारो : बोकारो को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2019 में कुछ भी हासिल नहीं हुआ. मेडिकल कॉलेज का सपना अधूरा रहा. चास कॉलेज चास में चल रहे पीजी (संस्क‍ृत, भूगोल व समाज शास्त्र) की पढ़ाई को बंद कर दिया गया.
सभी कोर्स बीबीएमकेयू धनबाद स्थानांतरित कर दिये गये. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में दो विषय (इतिहास व गणित) में पीजी की पढ़ाई हो रही है. विद्यार्थियों की मांग के बाद भी स्नातकोत्तर में अन्य विषयों में पढ़ाई शुरू नहीं की गयी. आंदोलन के बाद आश्वासन मिला, पर हुआ कुछ नहीं. डिग्री के व्याख्याता ही पीजी के क्लास ले रहे हैं. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बोकारो को सालों भर केवल आश्वासन मिलता रहा.
बोकारो में प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी कई बार आये. हर बार मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही. बताया : जमीन भी उपलब्ध करा दिया गया है.
सेक्टर 12 क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की जमीन सरकार ने उपलब्ध करा दी है. सरकारी अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण भी किया. वर्ष 2019 का पूरा साल गुजर गया, पर मेडिकल कॉलेज मामले में कुछ भी नहीं हुआ.
सेक्टर छह स्थित प्रस्तावित ब्रिम्बस मेडिकल कॉलेज का भी एमसीआइ टीम ने दो-दो बार दौरा किया. इसके बाद भी मेडिकल कॉलेज नहीं खुला. फिलहाल वहां पारा मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज मामले में भी कुछ नहीं हुआ. उच्च शिक्षा की चाहत रखने वाले विद्यार्थी बोकारो से बाहर हर साल जा रहे हैं. करोड़ों का राजस्व भी बोकारो से बाहर के राज्यों में चला जाता है.
दी फैमिली मैन के पार्ट टू में नजर आयेंगे जैनामोड़ के राजेंद्र
बोकारो. मनोज वाजपेयी अभिनीत वेब सीरिज फिल्म दी फैमिली मेन पार्ट टू में जैनामोड़ के राजेंद्र कुमार नजर आयेंगे. राजेंद्र दक्षिण भारत के ग्रामीण का रोल निभायेंगे. फिल्म की रिलीज तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, लेकिन 2020 में इसके रिलीज होने की संभावना है. राजेंद्र ने बताया : फिल्म में मनोज वाजपेयी एक गांव में छापा मारने आते हैं, इसी क्रम में उनका रोल दिखाया गया है. राजेंद्र ने 03-04 मिनट का रोल प्ले किया है.
अनुराग बासु के सिक्वल में नजर आयेंगे
राजेंद्र ने बताया : अनुराग बासु की फिल्म ट्रेन के सिक्वल फिल्म लुड्डो में भी उनका रोल है. फिल्म में गैंगस्टर पंकज त्रिपाठी के राइट हैंड की भूमिका में वह नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है. फिल्म गैंगस्टर वार पर आधारित है. कुछ महीनों में शूटिंग पूरी कर ली जायेगी. हालांकि रिलीज डेट के बारे में कोई खबर नहीं है. राजेंद्र इससे पहले भी कई फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें