धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. तीन जनवरी से 31 जनवरी के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम धनबाद आयेगी. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम गंभीर है. सर्वेक्षण में इस बार अच्छी रैंकिंग लेने के लिए नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर वाल पेंटिंग कराने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगायी जायेगी. स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप-50 शहरों की सूची से बाहर रहने के कारण नगर निगम ने रैंकिंग में सुधार के लिए अलग योजना तैयार की है. शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से सभी सार्वजनिक जगहों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जायेगा.
निगम के अधिकारियों के अनुसार, शहर की सुंदरता बढ़ाने व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग बनवायी जा रही है. सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है. यहां बच्चों व विकलांगों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था रहेगी. सब्जी, मीट व मछली बेचनेवालों के लिए लिटर बीन रखे जायेंगे. रेलवे व बस स्टैंड में सफाई पर विशेष ध्यान रहेगा.