15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो फ्लाइटें रद्द, 21 जोड़ी विमानों ने देर से भरी उड़ान

पटना : दिल्ली के खराब मौसम का असर सोमवार को पटना के हवाई परिचालन पर दिखा. दिल्ली से पटना आने वाली दो फ्लाइटें रद्द रहीं, जबकि 41 में से 21 जोड़ी विमान देर से उड़े और उतरे. विमानों की देरी साढ़े छह घंटे तक होने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हुई. रुक-रुक कर हंगामा […]

पटना : दिल्ली के खराब मौसम का असर सोमवार को पटना के हवाई परिचालन पर दिखा. दिल्ली से पटना आने वाली दो फ्लाइटें रद्द रहीं, जबकि 41 में से 21 जोड़ी विमान देर से उड़े और उतरे. विमानों की देरी साढ़े छह घंटे तक होने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हुई. रुक-रुक कर हंगामा होता रहा.

सीआइएसएफ के कर्मी व एयरलाइंस स्टाफ उन्हें समझा-बुझा कर शांत करते रहे. दिल्ली का मौसम खराब रहने के कारण वहां से आने वाली पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की SG8721 सुबह 9 की बजाय दोपहर 12.20 में पटना में लैंड हुई. इंडिगो की 6E738 भी निर्धारित समय से 1.31 घंटे की देरी से दोपहर 11.41 में लैंड हुई.
इंडिगो की 6E2323 दिल्ली से दोपहर 11.25 की बजाय 6.24 घंटे की देरी से शाम 5.39 में पटना पहुंची. स्पाइसजेट की SG8751 व एयर इंडिया की AI407 भी निर्धारित समय से क्रमश: 3.53 घंटे और 3.31 घंटे देर से, जबकि AI409 2.42 घंटे की देरी से पहुंची. शाम 5.15 में आने वाली इंडिगो की 6E653 और शाम 5.25 में आनेवाली स्पाइसजेट की SG8480 को रद्द करना पड़ा.
देर से उड़े विमान
फ्लाइट संख्या देरी
6E634 19 मिनट
SG6258 2.11 घंटे
6E6126 1.39 घंटा
6E787 1.21 घंटा
G8231 2.18 घंटे
6E581 55 मिनट
G8133 1.57 घंटा
UK715 31 मिनट
AI415 1.40 घंटा
6E114 25 मिनट
SG377 23 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें