22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में 2.4 डिग्री तक गिरा तापमान पटना में आंशिक वृद्धि, पर राहत नहीं

पटना/गया : पूरे प्रदेश में ठंड का कहर सोमवार को भी जारी रहा. प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा हो या हिमालय का तराई वाला उत्तरी बिहार, दोनों समान रूप से भीषण सर्दी झेल रहे हैं. गंगा के किनारे वाले इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. दक्षिणी बिहार की स्थिति अचानक नाजुक हो गयी है. गया में […]

पटना/गया : पूरे प्रदेश में ठंड का कहर सोमवार को भी जारी रहा. प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा हो या हिमालय का तराई वाला उत्तरी बिहार, दोनों समान रूप से भीषण सर्दी झेल रहे हैं. गंगा के किनारे वाले इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. दक्षिणी बिहार की स्थिति अचानक नाजुक हो गयी है. गया में 60 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के रिकाॅर्ड टूट चुके हैं.

सोमवार को गया का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 48 सालों में इतना कम तापमान कभी नहीं दर्ज किया गया था. हालांकि, यहां न्यूनतम तापमान का सर्वकालीन रिकाॅर्ड 1.4 डिग्री सेल्सियस का है, जो 25 दिसंबर, 1961 को दर्ज किया गया था.
इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान का पांच दशकों का रिकाॅर्ड टूटा था. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया था. दक्षिणी बिहार के दूसरे जिलों की भी हालत खराब है. भागलपुर इलाके में शीतलहर चरम पर है. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है.
हालांकि, पटना के दिन और रात दोनों के तापमान में आंशिक इजाफा हुआ है. पटना में अब भी अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से केवल दो डिग्री नीचे है. पूर्णिया को भी सर्दी से आंशिक तौर पर कुछ राहत मिली है. यहां अधिकतम तापमान 7.3 डिग्री अधिक 16.2 और न्यूनतम तापमान तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मंगलवार को साल के अंतिम दिन पूरे राज्य में सीवियर कोल्ड की स्थिति बनी रहेगी. पहली जनवरी से राज्य में तापमान और गिरेगा और ठंड बढ़ेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दो से चार जनवरी तक बारिश की भी आशंका बनी हुई है. पूरे बिहार में कोहरे और अधिक घना होगा.
  • गया में पिछले 48 वर्षों में सबसे कम न्यूनतम तापमान
  • पटना में अब भी अधिकतम तापमान सामान्य से आठ व न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे
  • आज भी रहेगी सीवियर कोल्ड की स्थिति
प्रदेश में ठंड से 19 लोगों की मौत
पटना : कड़ाके की ठंड के कारण प्रदेश में सोमवार को 19 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में पांच, समस्तीपुर में छह, बेगूसराय व रोहतास में दो-दो और कैमूर, गया, अरवल व भागलपुर में एक-एक की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें