12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर आरोपितों को पानीपत ले गयी पुलिस

देवघर : करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले साइबर आरोपितों को मारगोमुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के एसआइ बलजीत सिंह के नेतृत्व में पानीपत पुलिस ने की. इस दौरान छापेमारी टीम देवघर जिले में कई दिनों तक कैंप किया तथा गिरफ्तारी के बाद आरोपित को अपने साथ ले गयी. […]

देवघर : करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले साइबर आरोपितों को मारगोमुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के एसआइ बलजीत सिंह के नेतृत्व में पानीपत पुलिस ने की. इस दौरान छापेमारी टीम देवघर जिले में कई दिनों तक कैंप किया तथा गिरफ्तारी के बाद आरोपित को अपने साथ ले गयी.

इसकी जानकारी देते हुए एसआइ बलजीत ने बताया कि इन आरोपितों की गिरफ्तारी में देवघर साइबर डीएसपी नेहा बाला का सहयोग मिला. 25 दिसंबर को मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पारोजोरी गांव में छापेमारी कर रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था. इसके पूर्व 15 दिसंबर को उसी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में छापेमारी कर नुरुल अंसारी व बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ गांव निवासी नदीम की गिरफ्तारी हुई थी.
इसके पूर्व 13 दिसंबर को सिमरी बख्तियारपुर से सलखुआ के राशिद इकबाल को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में इन सभी ने बताया कि गिरोह के सरगना इरफान के साथ मिलकर उक्त सभी खाता धारकों के मोबाइल पर कॉल करते थे. इसके बाद केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर उनकी मोबाइल पर लिंक भेजते थे और ओटीपी की जानकारी लेने के बाद एकाउंट से रुपये अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर लेते थे.
इसके बाद पेटीएम से रुपये सभी अपने-अपने एकाउंट में ट्रांसफर करते थे. उन सभी एकाउंट डिटेल्स के आधार पर ही पानीपत पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और इन साइबर आरोपितों तक पहुंची. पानीपत पुलिस को अब गिरोह के सरगना इरफान सहित आमिर, गुड्डू व ताजमूल की तलाश है.
प्रथम द्रष्टया जानकारी मिली है कि इन साइबर आरोपितों ने मिलकर पानीपत के विभिन्न् लोगों के एकाउंट से करीब करोड़ों की राशि उड़ायी है. पानीपत से देवघर आयी पुलिस टीम में एसआइ बलजीत के अलावा हेड कांस्टेबल सज्ज्न सिंह, जगविंद्र, दिनेश, विकास, नरेश कुमार, विकास कुमार व महिला पुलिसकर्मी शैमी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें