Advertisement
रांची : पिछली सरकार में गरमाया था पत्थलगड़ी का मामला, कुछ घंटों में ही हेमंत सरकार बढ़ी चुनावी एजेंडे की ओर
रांची : हेमंत सोरेन दिन के 2़ 19 बजे शपथ लेते हैं और चंद घंटे के भीतर हेमंत सरकार ने बड़े फैसले लिये़ 5़ 45 में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई़ कैबिनेट की पहली बैठक में हेमंत सरकार चुनावी एजेंडों को पूरा करने की ओर बढ़ी़ चुनाव के दौरान लोगों से जो वादा किया, उसे […]
रांची : हेमंत सोरेन दिन के 2़ 19 बजे शपथ लेते हैं और चंद घंटे के भीतर हेमंत सरकार ने बड़े फैसले लिये़ 5़ 45 में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई़ कैबिनेट की पहली बैठक में हेमंत सरकार चुनावी एजेंडों को पूरा करने की ओर बढ़ी़ चुनाव के दौरान लोगों से जो वादा किया, उसे पूरा करने के लिए कदम उठाया़ पत्थलगड़ी का मामला पिछली सरकार में गरमाया था़ राज्य अस्त-व्यस्त रहा़ खूंटी और उसके आसपास के इलाके में जबरदस्त आक्रोश था़ पत्थलगड़ी के मामले में सैकड़ों मुकदमे हुए़ हेमंत सोरेन सरकार ने उस इलाके के लोगों को राहत दी़
रघुवर सरकार में सीएनटी-एसपीटी के संशोधन के प्रयास के दौरान हुए आंदोलन में भी कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ था़ सरकार ने पहला फैसला लेते हुए इनको मुकदमे के चक्कर से बाहर निकाला़ इसके साथ ही पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सहायक-सेविका के मुद्दे भी पिछली सरकार में छाये रहे़ इन लोगों ने आंदोलन की राह पकड़ी थी़ यह पूरा वर्ग आक्रोश में था़ इसको शांत करने के लिए हेमंत सरकार ने पिछला बकाया भुगतान का आदेश दिया़ अपने पहले कैबिनेट में सरकार ने एजेंडे के रास्ते पर कदम बढ़ाया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement