17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशव्यापी विरोध को अनसुना कर रही केंद्र सरकार : विनय

दार्जिलिंग : एनआरसी व सीएए के विरोध में शनिवार को गोजमुमो विनय गुट की ओर से भी पदयात्रा निकाली गयी. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहर के मोटर स्टैंड से एनआरसी और सीएए के विरोध में पदयात्रा निकाली गयी. आयोजित पदयात्रा में गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग ने भी हिस्सा लिया. […]

दार्जिलिंग : एनआरसी व सीएए के विरोध में शनिवार को गोजमुमो विनय गुट की ओर से भी पदयात्रा निकाली गयी. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहर के मोटर स्टैंड से एनआरसी और सीएए के विरोध में पदयात्रा निकाली गयी. आयोजित पदयात्रा में गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग ने भी हिस्सा लिया. पदयात्रा शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग ने कहा कि देशव्यापी विरोध को केंद्र की भाजपा सरकार अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा कि गोजमुमो विनय गुट एनआरसी और सीएए का शुरू से ही विरोध कर रही है.

गोजमुमो अध्यक्ष ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुआ है. अब नागरिक संशोधन कानून बन भी गया है. लेकिन इस नागरिक संशोधन कानून का देशव्यापी विरोध हो रहा है. इसके बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार इसको अनसुना कर रही है, जो ठीक नही है.
उन्होंने कहा कि गोजमुमो एनआरसी और सीएए के विरोध में दार्जिलिगं से कर्सियांग तक 33 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया है. इसी तरह से आगमी पांच जनवरी को कर्सियांग से सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ तक की पदयात्रा किया जायेगा.
गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा ने एनआरसी और सीएए के विरोध में 29 दिसम्बर को पहाड बंद का ऐलान किया था, लेकिन मैंने युवा मोर्चा से बंद वापस लेने की अपील की थी. युवा मोर्चा ने मेरे अपील को स्वीकार किया है. जिसके लिए मैं युवा मोर्चा के प्रति आभार प्रकट करता हूं. पिछले 2017 में ही मैंने पहाड़ बंद नहीं करने की घोषणा भी कर चुका था.
उन्होंने कहा कि बंद से लोगों को परेशानी होती है. जिसके पक्ष में मैं नहीं हूं. पदयात्रा में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग के आलावा गोजमुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोख्ररेल, दावा लामा, एलएम लामा, केश्वराज पोख्ररेल, पार्टी प्रवक्ता संदीप छेत्री, गोजयुमो केन्द्रीय अध्यक्ष अमृत योन्जन, महासचिव अरूण छेत्री समेत कई समर्थकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें