17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रमगंज पहुंची आप की जनसंवाद यात्रा, स्वागत

बिक्रमगंज : सूबे के मुखिया जन-जीवन-हरियाली के बहाने जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं और आमजन का जीवन बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है. उक्त बातें आप शनिवार को नगर के थाना चौक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने नुक्क्ड़ सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश […]

बिक्रमगंज : सूबे के मुखिया जन-जीवन-हरियाली के बहाने जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं और आमजन का जीवन बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है. उक्त बातें आप शनिवार को नगर के थाना चौक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने नुक्क्ड़ सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पताल में कुव्यवस्था, स्कूल के नाम पर खानापूर्ति, बाजार में कोई सुरक्षा नहीं. किसान आज बर्बाद हो गये. कोई इसकी सुधि लेनेवाला नहीं है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है.
कहा कि एक तरफ जहां देश की सभी राज्य सरकारें केंद्रीय सहयोग का रोना रोकर विकास से दूर हो रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बिना किसी सहयोग के विकास के हर क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर जनता को सुविधाओं से लैस कर रही है.
पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसकी तैयारी को लेकर ही पूरे बिहार में जनसंवाद यात्रा निकाली गयी है.
जनसंवाद यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के साथ जोनल उपाध्यक्ष सुल्तान असरफ, जिला संयोजक गुलाम कुंदनम, उपाध्यक्ष इसरार अहमद, सैयद शेर जहां, निर्भय सिंह, अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह, वंशीधर यादव, संजीव कुमार, बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष आनंद शंकर, काराकाट अध्यक्ष गुलाम सरवर, शैलेंद्र सिंह, तपेश्वर सिंह हेगड़े, परमा सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें