11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलुगू अखबार पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम करेगा 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा

तिरुपति : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने शनिवार को कहा कि तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर की ख्याति और श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाली एक खबर कथित रूप से छापने को लेकर एक मशहूर तेलुगू दैनिक अखबार के खिलाफ वह 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुदकमा दर्ज करेगा. टीटीडी ही इस देवस्थान […]

तिरुपति : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने शनिवार को कहा कि तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर की ख्याति और श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाली एक खबर कथित रूप से छापने को लेकर एक मशहूर तेलुगू दैनिक अखबार के खिलाफ वह 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुदकमा दर्ज करेगा.

टीटीडी ही इस देवस्थान का संचालन और प्रबंधन संभालता है. संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के 21 केंद्रों, चेन्नई और बेंगलुरु से एक साथ रोजाना प्रकाशित होने वाले इस दैनिक अखबार ने इस माह के प्रारंभ में एक खबर छापी थी और आरोप लगाया था कि टीटीडी की वेबसाइट में अन्य धर्मों से जुड़े शब्द हैं जो कि पूरी तरह बेबुनियाद है.

इस बीच टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि इस धर्मस्थल के पूर्व प्रमुख पुरोहित ए वी रमना दिक्षितुलू को मानद आधार पर उनके पद पर बहाल किया जायेगा. पिछली तेलुगू देशम पार्टी सरकार के दौरान उन्हें कथित रूप से जबरन इस पद से सेवानिवृत्त कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें