13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LOC पर बढ़ा तनाव: भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पाक के छह सैनिक ढेर, 15 सालों में सबसे ज्यादा गोलाबारी

श्रीनगर/जम्मू : भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर इन दिनों तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है. शुक्रवार को सेना ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके पांच से छह सैनिकों को मार गिराया. सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी […]

श्रीनगर/जम्मू : भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर इन दिनों तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है. शुक्रवार को सेना ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके पांच से छह सैनिकों को मार गिराया. सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा है.

दरअसल, गुरुवार की रात को पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था़ अचानक भारी गोलीबारी के साथ मोर्टार भी दागे गये. इससे पहले पाकिस्तान की फायरिंग में भारत का एक जवान शहीद हो गया था. इसके बाद भारतीय सेना ने कहा था कि यदि एलओसी पर भारत का एक भी सैनिक शहीद हुआ, तो पाक के कम -से -कम तीन जवान मारे जायेंगे. संघर्ष विराम उल्लंघन पर रक्षा मंत्री ने कहा था कि सरकार हर जरूरी कदम उठायेगी.

मालूम हो कि पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना ने बारामुला जिले के कई सेक्टरों में कई नागरिक व रक्षा ठिकानों को हल्के हथियारों से भी निशाना बनाया था. तोपों से हुई गोलाबारी के कारण नियंत्रण रेखा के इस पार भीतरी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया था. पाकिस्तान ने तनाव ऐसे माहौल में बढ़ाया है, जब भारत सरकार ने हाल ही में कश्मीर से सात हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाया है.

तनाव पर चीन की नजर, दोनों देशों से शांति से मतभेद सुलझाने की अपील

भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पड़ोसी देश चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. चीन का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाये हुए है और सीमा पर बने हालात से चिंतित है. चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हमें संबंधित रिपोर्ट मिली है और हम मौजूदा स्थिति से चिंतित हैं. भारत व पाकिस्तान पड़ोसी होने के नाते बातचीत के जरिये मतभेद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं. संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाये रखें.

2019 में सबसे अधिक संघर्षविराम का उल्लंघन

साल 2019 की बात करें तो इस वर्ष नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 3,200 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तोपों और ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले लगभग रोज किये जा रहे हैं. 2003 में दोनों देशों के बीच संघर्षविराम को लेकर हुए समझौता हुआ था जिसके बाद एक साल में इसके उल्लंघन की यह सबसे ज्यादा संख्या है जो दोनों देशों के लिए चिंता की बात है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 778 किलोमीटर लंबी एलओसी पर सीमा-पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं अभी भी जारी है. अधिकारी ने आगे कहा कि अखनूर, पुंछ, उरी और केरन जैसे इलाकों में दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है जिससे किसी एक पक्ष को नहीं बल्कि दोनों देशों को नुकसान पहुंचा है. 25 दिसंबर को रामपुर में भारत ने एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर को खोया वहीं पाकिस्तान के दो सैनिकों की जान गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें