9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल पंजाबी ने की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट बरामद, दोस्‍त ने किये कई खुलासे

टीवी इंडस्‍ट्री से एक बड़ी खबर रही है. अभिनेता कुशाल पंजाबी ने आत्‍महत्‍या कर ली. बीती रात कुशल का शव उनके घर पर पंखे से लटका मिला. कुशाल की उम्र मात्र 37 साल थी. इस आकस्‍मिक घटना से टीवी इंडस्‍ट्री सदमे में हैं. पुलिस को एक सुसाहड नोट भी बरामद हुआ है.सुसाइड नोट में कुशल […]

टीवी इंडस्‍ट्री से एक बड़ी खबर रही है. अभिनेता कुशाल पंजाबी ने आत्‍महत्‍या कर ली. बीती रात कुशल का शव उनके घर पर पंखे से लटका मिला. कुशाल की उम्र मात्र 37 साल थी. इस आकस्‍मिक घटना से टीवी इंडस्‍ट्री सदमे में हैं. पुलिस को एक सुसाहड नोट भी बरामद हुआ है.सुसाइड नोट में कुशल ने किसी को अपनी मौत का जिम्‍मेदार नहीं ठहराया है.

कहा जा रहा है कि वह पिछले काफी से डिप्रेशन में थे. उनकी शादी भी टूटने के कगार पर थी. दरअसल उनकी पत्‍नी बेटे के साथ शंघाई में रहने लगी थीं. उन्‍हें अकेलेपन का डर सताने लगा था.

सुसाइड नोट में लिखाथा

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब दो बजे कुशल के माता-पिता को उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला. कुशल ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया जाए. उन्होंने बताया कि कुशल के फोन नहीं उठाने पर उनके माता-पिता सेंट एंड्रूज रोड स्थित एल्स्टिक बिल्डिंग में उनके घर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि अभिनेता ने डेढ़ पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि उनकी संपत्ति उनके माता-पिता, बेटी और बहनों के बीच बांट दी जाए.

करणवीर ने कहा…

टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. दोनों अच्‍छे दोस्‍त थे. टीवी एक्‍टर करणवीर बोहरा ने इंस्‍टाग्राम पर कुशल की कई तसवीरें शेयर की है. करणवीर ने लिखा,’ तुम्‍हारे निधन ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया है.’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ मुझे अभी भी य‍कीन नहीं हो रहा है. मुझे पता है कि जहां कहीं भी तुम हो एक खुशहाल जगह पर हो. जिसने तुमने अपनी जिंदगी को जीया उसने मुझे हमेशा प्रेरित किया…. लेकिन मुझे क्‍या पता था.’

करीबी दोस्‍त का खुलासा

कुशाल के करीबी दोस्‍त चेतन इस घटना से सदमे में हैं. दोनों पिछले 20 साल से एकदूसरे को जानते हैं. इस घटना को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं.उन्‍होंने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा,’ हां, यह एक आत्‍महत्‍या है. वह अपनी पत्‍नी से अलग होने जा रहा था और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि कुशल हमारे साथ नहीं हैं. मैंने उनसे बात की थी और उन्होंने मेरे साथ चर्चा की कि वह परेशान थे. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठाएगा. यह दिल तोड़ने वाला है.’

हमेशा खुश रहनेवाला इंसान

चेतन ने कहा कि, वह हमेशा उसे एक फाइटर के रूप में याद रखेगा. उन्‍होंने कहा,’ “वह एक सकारात्मक, मजेदार और प्यार करने वाला शख्‍स था. वह अपने चेहरे पर हमेशा मुस्‍‍कुराहट रखता था. वह एक फाइटर थे और हमेशा अपने आसपास के लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करते थे. हम पिछले 20 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और हम एक साथ बड़े हुए हैं. वह मेरे लिए एक भाई की तरह था. नुकसान अपूरणीय है.’

यूरोपियन लड़की से की थी शादी

कुशल आखिरी बार सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया था. कुशल ने यूरोपियन लड़की से शादी की थी जिसका नाम आड्री है. उनका एक बेटा भी है जिसका जन्‍म 2016 में हुआ था. कुशल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वे फिल्‍म ‘लक्ष्‍य’, ‘काल’, ‘सलाम-ए-इश्‍क’ और ‘दन दना दन गोल’ के अलावा भी कई सुपरहिट फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें