Advertisement
पटना सिटी : बंधक बनाकर 18 लाख की संपत्ति लूटी
पटना सिटी : बाइपास थाना के सोनाली नगर में बुधवार की मध्य रात बेखौफ बदमाश सेवानिवृत्त कर्मी राम प्रसाद सिंह के घर में परिजनों को बंधक बना कर दो लाख रुपये नकद व 16 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की डकैती डाल फरार हो गये. विरोध करने राहुल को तेज हथियार से वार कर […]
पटना सिटी : बाइपास थाना के सोनाली नगर में बुधवार की मध्य रात बेखौफ बदमाश सेवानिवृत्त कर्मी राम प्रसाद सिंह के घर में परिजनों को बंधक बना कर दो लाख रुपये नकद व 16 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की डकैती डाल फरार हो गये. विरोध करने राहुल को तेज हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. जिसका उपचार निजी उपचार केंद्र में चल रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ किया है.
बेटे के दरवाजा खुलवाते ही घर में घुसे अपराधी : एनएमसीएच से रिटायर राम प्रसाद सिंह ने बताया कि घर के बाहर आधा दर्जन से अधिक अपराधी घात लगाये थे. बेटा राहुल घर आने के बाद दरवाजा खुलवाया, पत्नी उमा देवी दरवाजा खोलने के लिए पहुंची, जैसे ही दरवाजा खोली बदमाश घर में घुस आये और सभी को एक तरफ कर दिया.
इसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले राम प्रसाद सिंह, पत्नी उमा देवी, बड़े बेटा राहुल व उसकी पत्नी सोनी कुमारी का हाथ पैर बांध कर एक कमरे में बंधक बना दिया. जब राहुल ने विरोध किया, तो बदमाशों ने तेज हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. गृहस्वामी ने बताया कि अपराधियों ने हर कमरे में रखे आलमीरा का ताला तोड़ कर उसमें से कीमती सामान निकाल लिया. पीड़ित के अनुसार दो अपराधी गेट के पास हथियार लेकर खड़े थे. जबकि चार से अधिक की संख्या में रहे अपराधी घर के अंदर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे.
लगभग एक घंटे तक अपराधियों ने कोहराम मचाते हुए दो लाख रुपये व लगभग 16 लाख रुपये से अधिक के गहने, कपड़ा, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान ले गये. गृह स्वामी के माने तो बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखे थे. अपराधियों की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के बीच थी. सूचना मिलने के बाद बाइपास थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने श्वान दस्ता को भी जांच पड़ताल के लिए बुलाया. बाइपास थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement