10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादलों की लुकाछिपी के बीच दिखा साल का आखिरी सूर्यग्रहण

कोलकाता : इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण पौष अमावस्या के दिन गुरुवार को काफी आंख-मिचौली के बीच महानगर में दिखा. लगातार कोहरा होने के कारण आसमान में दिनभर बादल छाये रहे, जिसके कारण यहां लोगों को इस सूर्यग्रहण का दीदार काफी इंतजार के बाद हुआ. लेकिन जैसे ही सूर्यग्रहण दिखना शुरू हुआ, लोगों में उत्सुकता […]

कोलकाता : इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण पौष अमावस्या के दिन गुरुवार को काफी आंख-मिचौली के बीच महानगर में दिखा. लगातार कोहरा होने के कारण आसमान में दिनभर बादल छाये रहे, जिसके कारण यहां लोगों को इस सूर्यग्रहण का दीदार काफी इंतजार के बाद हुआ. लेकिन जैसे ही सूर्यग्रहण दिखना शुरू हुआ, लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी. सूर्यग्रहण सुबह 8:26 से लेकर 11:33 तक दिखा.

इस ग्रहण को कोलकाता समेत पूरे देश में देखा गया. सूर्यग्रहण के बारे में अपनी-अपनी मान्यताएं हैं, ज्योतिषी के अनुसार सूतक काल में भोजन पकाना और खाना नहीं चाहिए. इस दौरान नये कार्य को भी शुरू नहीं किया जा सकता है. कोलकाता में जहां एक ओर बिरला इंडस्ट्रीयल इंस्टीच्यूट म्यूजियम व साइंस सिटी में भी लोगों को सूर्यग्रहण देखने के लिए अलग से इंतजाम किया गया था.
बिरला म्यूजियम में एक टेलीस्कोप द्वारा लोगों के लिए रिफ्लेक्शन के माध्यम से दिखाने का इंतजाम किया गया था, तो दूसरी ओर दो टेलीस्कोप में फिल्टर लगाये गये थे, ताकि उससे सीधे सूर्यग्रहण देखने में लोगों की आंखों पर कोई असर नहीं पड़े.
इसके अलावा लोग बड़ी संख्या में खुले मैदान और अपने मकान की छतों पर भी खड़े होकर सूर्यग्रहण देखे. यहां पर लोग सुरक्षा के इंतजाम के तौर पर एक्स रे प्लेट ले रखे थे, जिसके माध्यम से लोगों ने सूर्यग्रहण का नजारा देखा. इस ग्रहण को लेकर लोगों में भारी उत्साह था.
दूसरी ओर इसे लेकर कई भ्रांतियां और अंधविश्वास भी देखे गये. इन्हें दूर करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के अलावा आधुनिक वैज्ञानिक सोच रखनेवाली संस्था ब्रेक थ्रू महानगर समेत विभिन्न जिलों में प्रचार कर रही थी. इस तरह के लोग कह रहे थे कि यह एक खगोलीय घटना है. इससे डरने की बजाय इसमें रुचि लेनी चाहिए.
हुगली : सूर्य ग्रहण देखने जुटे लोग : सूर्य ग्रहण हुगली जिले के कई हिस्सों में गुरुवार को आंशिक तौर पर दिखा. बादलों की लुकाछिपी में कुछ क्षणों के लिए सूर्यग्रहण दिखा. सूर्य ग्रहण का अवलोकन सोलर फिल्टर के अभाव में लोगों ने नंगी आंखों से किया.
ग्रहण देखने के लिए कई जगहों पर लोग इकट्ठा हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें