भभुआ (कैमूर) : भभुआ थाना क्षेत्र के मींव गांव के बधार में बुधवार दोपहर एक तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर शाम में तेंदुए को पकड़ने गये वनकर्मियों में एक कर्मी को भी तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया. तेंदुए के हमले से घायल दो युवकों में मींव गांव के नरेश सिंह के पुत्र अशोक सिंह व दारोगा सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह शामिल हैं.
Advertisement
तेंदुए ने तीन लोगों पर िकया हमला
भभुआ (कैमूर) : भभुआ थाना क्षेत्र के मींव गांव के बधार में बुधवार दोपहर एक तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर शाम में तेंदुए को पकड़ने गये वनकर्मियों में एक कर्मी को भी तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया. तेंदुए के हमले से घायल दो युवकों […]
धान के खेत में छिपे तेंदुए की ग्रामीणों सहित वन विभाग और पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रखी है. जानकारी के अनुसार, भभुआ प्रखंड के मींव गांव के रहनेवाले अशोक सिंह बुधवार की दोपहर एक बजे अपने खेत की ओर निकले थे. अशोक के साथ-साथ उनका कुत्ता भी पीछे- पीछे चल रहा था. तभी गांव से उत्तर लगभग आधा किलोमीटर दूर जैसे ही अशोक अपने खेत के पास पहुंचे, तो बगल के खेत से अचानक पीछे से तेंदुए ने हमला कर दिया.
इधर, तेंदुए के हमले के बाद देर शाम टॉर्च की रोशनी में तेंदुए की उपस्थिति का अंदाजा लगा रहे चैनपुर रेंज के एक वन कर्मी इमरान के पर भी उसने हमला कर घायल दिया. इसके बाद वन कर्मी दूर हट गये. इस संबंध में डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि मींव गांव से जब तक तेंदुआ चला नहीं जाता या पकड़ा नहीं जाता, तब तक वन विभाग की टीम लगातार वहां कैंप करती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement