11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बनायेगी एप, रहेगी अपराधियों की कुंडली , ट्रैक करने में होगी अासानी

कौशिक रंजन, पटना : बिहार में सभी अपराधियों की पूरी कुंडली जल्द ही मोबाइल पर उपलब्ध होगी. इससे पुलिस के किसी स्तर के कोई भी अधिकारी राज्य के किसी तरह के अपराधी की कभी भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. पुलिस मुख्यालय इसके लिए एक खास तरह का एप (एप्लीकेशन) तैयार करवा रहा है. […]

कौशिक रंजन, पटना : बिहार में सभी अपराधियों की पूरी कुंडली जल्द ही मोबाइल पर उपलब्ध होगी. इससे पुलिस के किसी स्तर के कोई भी अधिकारी राज्य के किसी तरह के अपराधी की कभी भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. पुलिस मुख्यालय इसके लिए एक खास तरह का एप (एप्लीकेशन) तैयार करवा रहा है.

इसे तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. जल्द ही इसे पूरी तरह से तैयार करके प्रयोग में लाना शुरू हो जायेगा. बिहार में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है, जिसमें मोबाइल की मदद से ही सभी अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें ट्रैक करने में बेहद आसानी होगी.
इंटरनेट की मदद से पुलिसिंग को आसान बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने में यह बेहद सहायक साबित होगा. राज्य में तैयार हो रहे सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) से यह पूरी तरह से अलग होगा.
पुलिस मुख्यालय अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड और इन्हें ट्रैक करने के लिए तैयार करवा रहा खास एप
मोबाइल पर ही सभी स्तरों के अधिकारी लॉग-इन करके किभी भी किसी अपराधी का देख सकते हैं पूरा विवरण
पुलिस अधिकारी ही कर सकते हैं उपयोग
यह एप गूगल या ऑनलाइन भी मौजूद होगा, जिस पर से इसे डॉउनलोड किया जा सकता है, परंतु इसकी सिक्योरिटी इतनी बेहतरीन होगी कि बिना लॉग-इन और पासवर्ड के कोई भी इसका उपयोग नहीं कर सकता है.
इसके उपयोग करने की अनुमति सिर्फ पुलिस अधिकारियों और संबंधित पुलिस कर्मियों को ही होगी, जिनका ताल्लुक अपराध अनुसंधान से है. बिना लॉग-इन और पासवर्ड का अगर कोई किसी ने इसमें कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की, तो उसका पता तुरंत चल जायेगा.
और उसके मोबाइल या सिस्टम पर यह लॉक हो जायेगा.
अपराध पर लगेगी लगाम
क्रिमिनल का पूरा डाटाबेस मोबाइल पर उपलब्ध कराने को लेकर एक विशेष
एप तैयार किया जा रहा है. इसे जल्द ही तैयार करके सभी पुलिस कर्मियों के बीच दे दिया जायेगा. इससे अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही अपराध पर नकेल कसने में भी काफी मदद मिलेगी.
यह होगी खासियत
इस एप पर सभी तरह के छोटे-बड़े अपराधियों का पूरा डाटाबेस मौजूद रहेगा. उसके घर, परिवार समेत अन्य सभी निजी जानकारी के अलावा उसने कितनी बार कहां-कहां अपराध किया और कितनी बार कितने दिनों के लिए जेल जा चुका है. उसने राज्य के बाहर भी कोई अपराध किया है या नहीं, किस गैंग से ताल्लुक है या रहा है.
किस तरह का अपराध, किन-किन क्षेत्रों में किया है. इस तरह की तमाम जानकारी हर क्रिमिनल के बारे में होगी. इसमें बड़े और छोटे अपराधियों का सेक्शन अलग-अलग होगा. राज्य के बाहर के जो अपराधी या तस्कर बिहार आकर अपराध करते हैं या यहां के अपराधियों के साथ सांठगांठ है, उनकी भी पूरी जानकारी इस पर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें