मेदिनीनगर : झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह डालटनगंज विस के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार तिवारी ने झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी है. कहा है कि झामुमो ने जो अलग राज्य का गठन का संघर्ष किया था, आज उसी का परिणाम है कि राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को पूर्ण बहुमत दिया है.
झामुमो झारखंड के माटी की पार्टी है. भाजपा केवल अमीरों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया. इसी का प्रतिफल है कि राज्य के गरीब, दलित, आदिवासियों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त था. राज्य की जनता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही झारखंड का भविष्य देख रही थी और अपना पूरा समर्थन दिया.