सासाराम ग्रामीण : दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की नासरीगंज शाखा के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया गया. उन पर वर्ष 2012-13 में करीब 10 करोड़ 56 लाख रुपये के गबन का आरोप है.
बैंक के चेयरमैन रमेशचंद्र चौबे व प्रबंध निदेशक प्रभाकर कुमार ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी ने आंतरिक जांच की थी. इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिंह दोषी पाये गये थे और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने व निलंबन से लेकर विभिन्न प्रकार की विभागीय कार्रवाई की गयी थी.