Advertisement
रांची : कंपनियां नयी तकनीक से खोजें कोयला : सचिव
सीएमपीडीआइ. दिल्ली में कार्यशाला हुई रांची : कोयला मंत्रालय और सीएमपीडीआइ ने दिल्ली स्थित स्कोप कॉम्प्लेक्स में ड्रिलिंग की वर्तमान गति को तेज करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. केंद्रीय कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोयला खोजने की वर्तमान तकनीकी को अपग्रेड करने की जरूरत है. अधिक किफायती रूप से कोयले […]
सीएमपीडीआइ. दिल्ली में कार्यशाला हुई
रांची : कोयला मंत्रालय और सीएमपीडीआइ ने दिल्ली स्थित स्कोप कॉम्प्लेक्स में ड्रिलिंग की वर्तमान गति को तेज करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. केंद्रीय कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोयला खोजने की वर्तमान तकनीकी को अपग्रेड करने की जरूरत है. अधिक किफायती रूप से कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा खनन क्षेत्र खोजा जाना चाहिए.
सीएमपीडीआइ के सीएमडी शेखर सरन ने कोयला खोजने के 2-डी/3-डी सिस्मिक सर्वेक्षण एवं अन्य आधुनिक प्रौद्योगिकियों के आधुनिकतम जानकारी के बारे में बताया. कहा कि भारतीय कोयला एवं लिग्नाइट के एक्सप्लोरेशन में सिस्मिक सर्वेक्षण की सीमाओं का भी पता चलता है. यह भी कहा कि सभी विशेषज्ञों एवं स्टेक होल्डरों के साथ विस्तृत रूप से विचार-विमर्श करने के बाद एक रोडमैप तैयार किया जायेगा. इसे कार्यान्वित करने के लिए कोयला मंत्रालय को सौंपा जायेगा. इस मौके पर एमइसीएल के सीएमडी डॉ रणजीत रथ, कोयला मंत्रालय में निदेशक पीयूष कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement