पटना : गो एयर की दोपहर 11.55 में बेंगलुरू से पटना होते हुए रांची जाने वाली फ्लाइट G8373 मंगलवार को खराब मौसम के कारण रद्द रही. इसके कारण विमान का पटना से रांची जाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल में कुछ समय तक हंगामा किया.
Advertisement
रद्द रहीं गोे एयर की फ्लाइटें, हंगामा
पटना : गो एयर की दोपहर 11.55 में बेंगलुरू से पटना होते हुए रांची जाने वाली फ्लाइट G8373 मंगलवार को खराब मौसम के कारण रद्द रही. इसके कारण विमान का पटना से रांची जाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल में कुछ समय तक हंगामा किया. यह हंगामा शांत […]
यह हंगामा शांत भी नहीं हुआ था कि गो एयर की दोपहर 12.30 में दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट G8131 भी खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गयी. इसके कारण पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट G8229 भी रद्द करनी पड़ी. इससे विमान का पटना से दिल्ली जाने के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों ने टर्मिनल में हंगामा शुरू कर दिया.
बाद में सीआइएसएफ के कर्मियों और एयरलाइंस के स्टाफ ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया. एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से यात्रियों के टिकट को रीशिडयूल किया गया, जिन यात्रियों ने रीशिडयूल करने से मना किया और जाना बेहद जरूरी बताया, उन्हें अगले फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था की गयी.
जिन्होंने रिफंड चाहा उन्हें पूरे पैसे लौटा कर संतुष्ट किया गया. खराब मौसम और धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट से 16 विमान देर से उड़े. इनमें सबसे अधिक देर से पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट G8134 रही. खबर लिखे जाने तक यह निर्धारित समय से 4.15 घंटे देर से परिचालित हो रही थी. दो अन्य विमान भी एक घंटा से अधिक देर से उड़े जबकि 13 विमान एक घंटे से कम देर से उड़े.
आज भी रद्द रहेगी G8131 व G8229
दोपहर 12.30 में दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट G8131 और दोपहर 1 बजे पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट G8229 बुधवार को भी रद्द रहेगी. ऑपरेशनल वजहों से यह निर्णय लिया गया है और हवाई यात्रियों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement