दानापुर :बाइक सवार तीन अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर देवी चौड़ा गली निवासी अशोक राय के 17 वर्षीय पुत्र चंदु कुमार को मंगलवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों पिस्तौल लहराते हुए फरार आराम से फरार हो गये. गोली लगाने के बाद परिजनों ने चंदू से अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने इंटर के छात्र की गोली मार की हत्या
दानापुर :बाइक सवार तीन अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर देवी चौड़ा गली निवासी अशोक राय के 17 वर्षीय पुत्र चंदु कुमार को मंगलवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों पिस्तौल लहराते हुए फरार आराम से फरार हो गये. गोली लगाने के बाद परिजनों ने चंदू से अनुमंडलीय अस्पताल […]
मौत की खबर मिलते ही मां श्रीमंती देवी व परिजनों चीत्कार कर उठी. पूरे मुहल्ले में मातम पसरा गया. मृतक के भाई सुनील व परिजनों ने बताया कि मंगलवार को रात करीब पौने आठ बजे घर से सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने गली के मोड़ पर एक गोली सीने में मार कर फरार हो गये.
परिजनों ने बताया कि मृतक चंदू बलदेव स्कूल में इंटर का छात्र था और दूध दुहने का काम करता था. परिजनों ने बताया कि सोमवार को किसी से झगड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक घटना के कारणों के बारे में नहीं बताया है. उन्होंने बताया ने कि मृतक के पिता अशोक के बयान बाइक सवार तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement