पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में मनेगा. वहीं पटना साहिब में 31 दिसंबर से दो जनवरी तक गुरु महाराज का 353वां प्रकाश पर्व आयोजित होगा. छुट्टी का समय रहने की स्थिति में प्रकाश पर्व में काफी संख्या में सिख संगत शामिल होगी. ऐसे में दोनों प्रकाश पर्व में सिख संगतों के ठहरने के लिए सरकार की ओर से कंगन घाट पर टेंट सिटी बनायी गयी है. उसमें बेहतर इंतजाम किया गया है.
Advertisement
टेंट सिटी में आज से ठहरेगी संगत, पूर्व मुख्य सचिव ने की बैठक
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में मनेगा. वहीं पटना साहिब में 31 दिसंबर से दो जनवरी तक गुरु महाराज का 353वां प्रकाश पर्व आयोजित होगा. छुट्टी का समय रहने की स्थिति में प्रकाश पर्व […]
इसी की समीक्षा के लिए हम आये हैं. यह बात पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग ने मंगलवार को कंगन घाट पर प्रबंधक कमेटी के पदधारकों, सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत कही. पूर्व मुख्य सचिव ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 500 संगत तख्त साहिब पहुंच रही है. इनको ठहराने की व्यवस्था टेंट सिटी में की गयी है. बैठक में पूर्व मुख्य सचिव ने कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.
बैठक में तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित, कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्य हरवंश सिंह, त्रिलोचन सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन लखबिंदर सिंह, कमीकर सिंह, गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था यूके वाले के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह के अनुयायी बाबा इंद्रजीत सिंह, बाल लीला गुरुद्वारा के कार सेवक प्रमुख बाबा सुखबिंदर सिंह सुख्खा, बाबा गुरविंदर सिंह, टेंट सिटी बुकिंग का दायित्व निभा रहे कलशी, एसडीओ राजेश रौशन, पर्यटन विकास निगम के अभियंता व अन्य अधिकारियों का दल उपस्थित था.
पूर्व मुख्य सचिव ने बताया कि राजगीर में हो रहे प्रकाश पर्व को लेकर वहां भी बेहतर तैयारी की गयी है. वहां भी वह 26 दिसंबर को समीक्षा के लिए जायेंगे. बैठक के उपरांत पूर्व मुख्य सचिव ने दरबार साहिब में मत्था टेका, जहां ग्रंथी ने गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया.
27 से चलेगा जहाज, कंगन घाट से गायघाट के बीच होगी सेवा
पटना सिटी. श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व व तख्त साहिब में आयोजित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आने वाली संगत को गंगा नदी में स्टीमर वाली जहाज की सुविधा मिलेगी.
एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि कंगन घाट से लेकर गायघाट के बीच में जहाज का परिचालन गंगा नदी में होगा. यह सुविधा 27 दिसंबर से लेकर तीन जनवरी तक संगत को उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन की ओर से आवेदन दिया गया है. जिसके आलोक में यह कार्य कराया जा रहा है.
फायर यूनिट व फायरमैन की तैनाती
पटना सिटी. प्रकाश पर्व के दरम्यान लगभग डेढ़ दर्जन फायर यूनिट की तैनाती प्रमुख चौक-चौराहों पर होगी. इसके साथ ही एक सौ से अधिक फायर मैन तैनात किये जायेंगे, जो मिनी सिस्टम के साथ तैनात रहेंगे. सिटी फायर स्टेशन के अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दो शिफ्टों में यह तैनाती होगी. इसके तहत गायघाट, कंगन घाट, बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग, पटना साहिब स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर तैनात किये जायेंगे.
फायर अफसर ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के आलोक में कंगन घाट व टेंट सिटी में नौ यूनिट तैनात होगी. इसमें चार बड़ी व पांच छोटी यूनिट होगी. इसके अलावा गुरुद्वारा के समीप चार यूनिट, बाल लीला गुरुद्वारा के पास दो यूनिट, पटना साहिब स्टेशन के पास, मंगल तालाब व गुरु के बाग में एक-एक यूनिट की तैनाती होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement