देवघर : बिजली विभाग की ओर से बुधवार को 11 केवी कुंडा, 11केवी बैजनाथपुर व 11 केवी देवघर कॉलेज फीडर क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबुल खड़ा करने के साथ-साथ टेस्टिंग व चार्जिंग करने का काम होगा. इस दौरान 11 केवी कुंडा व 11 केवी शहरी-एक नंबर, 11 केवी बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े बैजनाथपुर एक, दो और मोहनपुर फीडर क्षेत्र में दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता, देवघर राजकमल ने दी. उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण नौलक्खा मंदिर के समीप शहीद आश्रम चौक इलाके में, सर्कुलर रोड स्थित एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर के समीप, बिलासी शिवपुरी मुहल्ला स्थित खादी ग्रामोद्योग कैंपस के आसपास के इलाके में और शहीद आश्रम रोड स्थित मारुति सुजुकी वर्कशॉप से कुंडा चौक के समीप तक बिजली आपूर्ति तीन घंटे तक बाधित रहेगी.