21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज क्रिसमस, चर्च में सुरक्षा के सख्त प्रबंध

मंगलवार रात से ही पूरे महानगर में पांच हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स सुरक्षा में हैं तैनात 50 से ज्यादा बड़े चर्च में सुरक्षा के सख्त प्रबंध, छोटे चर्च में भी पुलिस रख रही निगरानी कोलकाता : बुधवार को क्रिसमस के मौके पर महानगर में कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा से कड़े प्रबंध किये गये […]

मंगलवार रात से ही पूरे महानगर में पांच हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स सुरक्षा में हैं तैनात

50 से ज्यादा बड़े चर्च में सुरक्षा के सख्त प्रबंध, छोटे चर्च में भी पुलिस रख रही निगरानी
कोलकाता : बुधवार को क्रिसमस के मौके पर महानगर में कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा से कड़े प्रबंध किये गये हैं. मंगलवार रात से ही पूरे महानगर के विभिन्न इलाकों में पांच हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स सुरक्षा में तैनात हैं. 24 दिसंबर की दोपहर से ही पुलिस की टीम शहर के सभी चर्च, बड़े मॉल, पर्यटन स्थल, प्रमुख मेट्रो स्टेशन में हर गतिविधियों पर निगरानी रख रही है.
लालबाजार में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों का कहना है कि इस बार मनचलों पर निगरानी रखने के लिए खासकर महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम को शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों, नाइट क्लब व बड़े मार्केट के आसपास तैनात रखा गया है.
किसी भी युवती को परेशान करते रंगेहाथों पकड़े गये बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) अतिरिक्त प्रभार (मुख्यालय) जावेद शमीम ने बताया कि 25 दिसंबर को खासकर पार्क स्ट्रीट में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. पूरे पार्क स्ट्रीट में सुरक्षा का दायित्व 11 पुलिस उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) संभाल रहे हैं. पार्क स्ट्रीट में दो क्यूआरटी वैन व 11 वाॅच टावर के साथ 20 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा 15 पुलिस असिस्टेंट बूथ, 20 अतिरिक्त मोटर साइकल पेट्रोलिंग टीम के अलावा अलग से निगरानी रखी जा रही है.
शहर के 60 प्वाइंट पर 91 पुलिस पिकेट में पुलिसकर्मी प्रत्येक वाहनों की जांच कर रहे हैं. तीन अतिरिक्त हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एसआरएफएस) की टीम लगातार गश्त लगा रही है. धर्मतला, पार्क स्ट्रीट, मैदान व रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन में लोगों की भारी भीड़ रहने के कारण इन मेट्रो स्टेशनों के बाहर अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें