हजारीबाग : बरकट्ठा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव को 72572 (34.29 प्रतिशत) वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार जानकी यादव को 47760 मत (22.57 प्रतिशत) वोट मिला.
अमित कुमार यादव 24812 हजार वोट (11.72 प्रतिशत) से जीते. निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने जीत के बाद कहा कि पार्टी और टिकट से बड़ी जनता होती है.रघुवर दास की जिद को जनता ने सबक सिखाया.अमित कुमार यादव ने प्रभात खबर प्रतिनिधि से बातचीत की.
सवाल : आप इस जीत को किस रूप में लेते है़ं
जवाब : भाजपा के लिए यह जीत सबक है. जनता के विश्वास के साथ धोखा नहीं देना चाहिए. जनता ने यह बता दिया कि पार्टी की ताकत नहीं होती है बल्कि जनता की ताकत पर जीत होती है. जनता का जो विश्वास राजनेताओं पर से उठा है, उसे वापस दिलाऊंगा.
सवाल : भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर आजसू व अन्य दलों से चुनाव क्यों नहीं लड़े.
जवाब : किसी दल के पसंद व नापसंद की बात नहीं है. जनता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का सुझाव दिया. जनता के विश्वास को बरकरार रखने के लिए चुनाव निर्दलीय लड़ा.
सवाल : किसी दल से न होकर निर्दलीय विधायक बनने से क्या फर्क पड़ेगा.
जवाब : पिछले पांच साल तक घर-परिवार को छोड़ कर पार्टी के लिए समय दिया. अब यह समय बरकट्ठा विधानसभा की जनता को दे पाऊंगा. जनता की राय से ही सत्तारूढ़ दल में जायेंगे. निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने से बेहतर अनुभव रहा. सभी समाज, वर्ग व दलों का भी समर्थन मिला. विधायक के कार्यकाल में हमने किसी का नुकसान नहीं किया. इसे जनता ने पसंद किया.
सवाल : चुनावी मुद्दे और जीत के बाद प्राथमिकता क्या होगी.
जवाब : जनता के विश्वास पर खरा उतरना सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को प्राथमिकता देना. हमारे पिता चितरंजन यादव की प्ररेणा कि किसी को बना नहीं सकते तो बिगाड़ने का हक भी नहीं. इसे लेकर चलूंगा.